रीट-2021 पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा की गिरफ्तारी,27 जून तक रिमांड पर,राजनीतिक हलकों में हड़कंप

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-रीट-2021 पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी राम कृपाल मीणा को बुधवार को गिरफ्तार किया है। मीणा को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 27 जून तक रिमांड प्राप्त किया है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी इसके लिए कुछ खास अफसरों को दिल्ली से जयपुर बुलाया गया है। 

एसओजी की गिरफ्तारी के बाद राम कृपाल मीणा को कुछ दिन पहले ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया था। इस पूछताछ में कई अहम सुराग ईडी को मिले थे। इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है ।

राम कृपाल मीणा पर रीट का पेपर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है। इसमें एसओजी ने भजन लाल, उदाराम और राम कृपाल मीणा को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डॉ.  डीपी जारोली, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के प्रोफेसर बने सिंह और अन्य कई लोगों से पूछताछ की जा सकती है। विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं और यह जांच की प्रक्रिया और तेज होगी इसका नाम आएगा अभी  कुछ नहीं कहा जा सकता है।  

रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजनीति में हलचल तेज है और विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही है कि यह सब कुछ क्यों हो रहा है, इंतजार सभी को है कि रिमांड के दौरान क्या कुछ बयान सामने आएंगे और किस से पूछताछ होगी ! इसी को लेकर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई बयान देने से बच रहा है ।