पटना:-लैंड फॉर जॉब्स मामले में मंगलवार को ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है। 12 अफसरों की टीम उनसे सवाल-जवाब कर रही है। तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो पूछताछ के लिए अफसरों ने 60 सवालों की लिस्ट तैयार की थी। अब तक 30 सवाल पूछे गए हैं।
तेजस्वी से ये सवाल पूछे गए
- जिस कंपनी के आप मालिक हैं वो कंपनी कैसे बनी और कब बनी?
- जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?
- कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?
- कमाई का स्रोत क्या रहा?
- नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?
- 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?
- आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए?
ED ऑफिस के बाहर तेजस्वी के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। पार्टी के विधायक और सांसद पास के ही मंदिर में बैठे हैं। भाई तेजप्रताप और बहन मीसा भारती भी ED ऑफिस पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की।
तेजस्वी से अब तक 30 सवाल पूछे गए
जिस कंपनी के आप मालिक हैं वो कंपनी कैसे बनी और कब बनी? जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?
- कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?
- कमाई का स्रोत क्या रहा?
- नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?
- 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?
- आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए?
रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधा
रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर लिखा-तेजस्वी बिहार बनाएंगे
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा-जैसी करनी, वैसी भरनी
रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- तेजस्वी की बोली, बिहार में रोजगार वाली होली..