नई दिल्ली:-दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। इसमें पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा, वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और राजेश जोशी सहित पांच फर्मों के नाम शामिल किए गए हैं। राजेश जोशी चैरियट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। उन्होंने 2022 गोवा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का प्रचार किया था।
इससे पहले ED ने अपनी चार्जशीट में 12 लोगों को नामजद किया था। इनमें विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा और 7 कंपनियों को नामजद किया था। इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल में हैं, लेकिन अभी तक सिसोदिया और बिजनेसमैन अमनदीप सिंह ढाल के खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं की गई है।
ED ने कोर्ट में बताया कि गौतम मल्होत्रा को 7 फरवरी, राजेश जोशी को 8 फरवरी और राघव मगुंटा को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। 14 अप्रैल को इसकी सुनवाई होगी, जबकि सिसोदिया की बेल पर सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।
चार्जशीट में ED और CBI ने लगाए ये आरोप
- आबकारी नीति में बदलाव करते समय गड़बड़ियां की गईं।
- लाइसेंस धारकों को अनुचित फायदा दिया गया।
- लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया।
- सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना एल-1 लाइसेंस बढ़ाया गया।
- लाभ लेने वालों ने आरोपी अधिकारियों को अवैध लाभ दिया और पता लगाने से बचने के लिए अपने खाते की पासबुक में गलत एंट्री कीं।
तेलंगाना के CM की बेटी से भी हुई थी पूछताछ
पिछले महीने ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के. कविता से दिल्ली के ऑफिस में शराब नीति केस में 9 घंटे पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कविता से हैदराबाद के बिजनेसमेन अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों के बारे में पूछताछ की गई। पिल्लई को इसी केस में गिरफ्तार किया गया है। उसे साउथ ग्रुप का फ्रंटमैन कहा जाता है। वह कविता का करीबी माना जाता है।