जयपुर:-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ईडी,इनकम टैक्स और सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए तो जनता का दिल जीतना पड़ता है और काम करनेपड़ते हैं ऐसे हथकंडे से कभी भी चुनाव नहीं जीता जा सकता है।
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री नरेंद्र शाह का टास्क लेकर आई है। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि इसे चुनाव नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं वहां पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की कार्रवाई करवाते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि हम तो काफी समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि मोदी और शाह की केंद्र सरकार हमेशा पॉलीटिकल चास देख कर ईडी, हाय का और सीबीआई का दुरुपयोग करती है। उन्होंने कहा कि पहले कर्नाटक में किया और अब छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में भी यह खेल शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि हम उसका स्वागत करेंगे वह चाहे जो करें जिस तरीके का पॉलिटिकल टास्क वे आए हैंजांच करें जिससे हम घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामले में सरकार ने अच्छा काम किया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की है पूर्ण राम इसी का परिणाम है कि आरपीएससी के सदस्य जैसे को भी जेल जाना पड़ा है और आने वाले समय में अगर कोई गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।