कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से करीब 11 घंटे ED ने की पूछताछ:रंधावा बोले-‘डोटासरा शेर हैं डरेगा नहीं’,किसान के बेटे को परेशान किया जा रहा

Jaipur Rajasthan

सीकर:-राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंची। टीम ने 11 घंटे तक डोटासरा से पूछताछ की। देर रात करीब 8.30 बजे टीम रवाना हुई। वहीं कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंबद्र सिंह रंधावा समेत नेता घर के बाहर बैठे रहे। ईडी अधिकारियों के जाने के बाद डोटासरा भी नेताओं के बीच आए और संबोधित किया।

ED के 12 अधिकारी गुरुवार सुबह डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर पहुंचे थे। गोविंद सिंह डोटासरा सीकर स्थित अपने निजी आवास पर ही थे। ED ने पहले डोटासरा से पोर्च में बैठाकर पूछताछ की। उसके बाद टीम घर में बने ऑफिस लेकर गई। डोटासरा के बेटे और बहू भी घर में मौजूद थे। डोटासरा के निवास के बगल में उनकी भांजी का घर है। वे सरकारी टीचर है। ईडी के अधिकारियों ने उनके घर भी रेड मारी और पूछताछ की।