कोटा में फैब्रिकेशन व्यापारी के घर ED की छापेमारी,रेलवे ठेकों से जुड़ा मामला होने की आशंका

Kota Rajasthan

कोटा। शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक फैब्रिकेशन व्यापारी के घर छापा मारा है। व्यापारी रेलवे का ठेकेदार भी बताया जा रहा है। ईडी की टीम सुबह सीआरपीएफ के साथ पहुंची और करीब चार घंटे से कार्रवाई जारी है।

टीम ने किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी और लगातार तलाशी जारी है। हालांकि, कार्रवाई की वजह का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसे आर्थिक अपराध से जोड़कर देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम प्राइवेट टैक्सी से जयपुर से कोटा पहुंची थी। स्थानीय पुलिस को भी इस कार्रवाई की भनक नहीं थी। मौके पर पहुंची पुलिस को सीआरपीएफ की तैनाती के चलते लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी विज्ञान नगर इलाके में NIA की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और SDPI से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की जा चुकी है।