जयपुर:-प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को समन जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय बुलाया है। डोटासरा के घर पर ईडी की सर्च के दौरान दोनों बेटों के खिलाफ ईडी को कुछ जानकारी मिली थी। इसके बारे में पूछताछ करने के लिए ईडी ने अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। उधर, इसके एक दिन बाद गुरुवार को जयपुर ACB ने ED के इंस्पेक्टर लेवल के एक अधिकारी को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ईडी ऑफिसर नवल किशोर मीणा से जयपुर एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, जयपुर में ईडी इम्फाल (मणिपुर) के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा और उसके सहयोगी कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक, मुंडावर बाबूलाल मीणा को 15 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चिटफंड केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में अधिकारी ने 17 लाख रुपए मांगे थे। एसीबी ने गुरुवार को 15 लाख रुपए लेते हुए ईडी के अधिकारी को ट्रैप किया है। आरोपियों के आवास और बहरोड़ व नीमराना स्थित अन्य ठिकानों पर एसीबी की सर्च चल रही है।