IAS सुबोध अग्रवाल को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाएगी ED:जल जीवन मिशन घोटाले में 11करोड़ का कैश-सोना मिला,महेश जोशी के ओएसडी से होगी पूछताछ

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जल जीवन मिशन घोटालों के मामले में ईडी की टीम ने जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुबोध अग्रवाल समेत कई अधिकारियों के आवास और कार्यालय पर देर रात तक सर्च किया। राजस्थान में 26 जगहों पर छापेमारी की गई थी। पिछले दो से तीन महीनों में जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर हुई ईडी की कार्रवाई में अब तक कुल 11.03 करोड़ कैश और अन्य सामान जब्त किया गया है। इसमें 6.50 करोड़ का सोना भी शामिल है। ईडी के अधिकारियों ने नगदी और जब्त दस्तावेजों को जयपुर ईडी मुख्यालय में जमा करवा दिया है। कुछ गैजेट्स और डायरी को लेकर टीम दिल्ली गई। 16 नवंबर से पहले ईडी सुबोध अग्रवाल और महेश जोशी के ओएसडी संजय अग्रवाल को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाएगी।