नई दिल्ली:-BRS लीडर और तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में 10 घंटे पूछताछ की गई। रात करीब पौने दस बजे कविता दफ्तर से रवाना हुईं। दिल्ली शराब नीति केस में के. कविता से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई। कविता से सोमवार को भी ED ने 10 घंटे तक सवाल किए गए थे।
सुबह ED दफ्तर रवाना होते समय उन्होंने दो बैग दिखाए जिसमें कई मोबाइल फोन रखे थे। कविता का दावा है कि CBI ने उन पर जितने भी आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ सबूत इन मोबाइल फोन में हैं। आज के. कविता ये सबूत ED के सामने पेश किए।
16 मार्च को पूछताछ के लिए ED दफ्तर नहीं पहुंचीं थी कविता
जांच एजेंसी ने उन्हें 16 मार्च को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कविता ED के दफ्तर नहीं पहुंची थीं। उन्होंने एजेंसी के पास अपने वकील के हाथों डॉक्यूमेंट्स भेज दिए थे। इनमें उनके बैंक डीटेल और बिजनेस के पेपर्स थे। कविता ने एजेंसी को चिट्ठी लिखकर यह भी कहा था कि आगे की बातचीत वे ईमेल या अपने प्रतिनिधि के जरिए करेंगी।
के. कविता पर साउथ कार्टेल का हिस्सा होने के आरोप
कविता पर आरोप है कि वे साउथ कार्टेल का हिस्सा थीं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की शराब नीति में बदलाव कराए और पैसे कमाए। 11 मार्च को के. कविता से हैदराबाद के बिजनेसमेन अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों के बारे में पूछताछ की गई थी।
पिल्लई को इसी केस में गिरफ्तार किया गया है। उसे ‘साउथ ग्रुप’ का फ्रंटमैन कहा जाता है। माना जाता है कि वह कविता का करीबी है। कविता के बयान को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया गया था।
पूछताछ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, सुनवाई 24 मार्च को
कविता ने बुधवार 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी कि नियमों के तहत ED एक महिला को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस में नहीं बुला सकती। ED को पूछताछ करने के लिए उनके घर आना होगा। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 24 मार्च को सुनवाई करेगा, हालांकि कोर्ट ने कविता को कोई अंतरिम राहत नहीं दी थी।
समर्थकों ने किया था शक्ति प्रदर्शन
कविता की पार्टी BRS ने 20 मार्च को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया था। पार्टी के मंत्री और सीनियर नेता कविता का समर्थन करने के लिए तेलंगाना से दिल्ली आए थे। नेताओं ने आरोप लगाया कि ED भाजपा की सहयोगी बन गई है। कविता ने भी कहा था कि ED के समन के पीछे राजनीतिक साजिश है। कविता ने उनके फोन को जब्त किए जाने को भी चुनौती दी है।