शिक्षित व्यक्तित्व ही बेहतर कल और उन्नत भारत का भविष्य निर्माता है:गोकुल माहेश्वरी

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-सोनल सलोनी ट्रस्ट की और से राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोकावास टोंक रोड में बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जिसमे समाज सेवी गोकुल माहेश्वरी ने बच्चो से उनके विचार जाने और उनके भविष्य के सपनो को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा की “शिक्षा” हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देती है, हमें सही और गलत रास्ते में पहचान करने की बुद्धि भी देती है और और शिक्षा से हम ज्ञान की अधिगम करते हैं, बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाते हैं. सुरेश पाटोदिया जी ने कहां की बेहतर शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन को सार्थकता और सफलता की ओर आगे बढ़ा सकते हैं।” ट्रस्ट की ओर से बच्चो को यंग भास्कर मैगज़ीन और ज्योमेट्री बॉक्स भी उपहार स्वरुप वितरित किये गए. और साथ ही बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई इस अवसर पर सुरेश पाटोदिया राजस्थान प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष और अरुण शर्मा पार्षद एवं chairman ग्रेटर नगर निगम आदि लोक उपस्थित रहे