शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का आज नीमकाथाना जिले में दौरा रहा, जहां उन्होंने नरसिंहपुर ग्राम पंचायत स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के नव जीर्णोद्धारित भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बिना पूर्व सूचना के श्रीमाधोपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जिससे विद्यालय में अचानक हड़कंप मच गया।
विद्यालय में प्रवेश के साथ ही शिक्षा मंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के कक्षा 9 में पहुंचे। उनकी उपस्थिति से शिक्षक और विद्यार्थी चकित रह गए। स्कूल के प्रिंसिपल तुरंत वहां पहुंचे और कक्षाओं की स्थिति का जायजा लेने लगे। दिलावर ने शुरुआत में बच्चों से अनौपचारिक बातचीत की लेकिन कक्षा 12 में पहुंचते ही उन्होंने व्याख्याता की भूमिका में आकर विद्यार्थियों से पॉलिथीन के उपयोग पर चर्चा की।
मंत्री दिलावर का दौरा तीसरी कक्षा में भी रहा, जहां उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच बैठकर उनसे हाथ मिलाया और उनके साथ बातचीत की। इस दौरान, छोटे बालक शिवम चौधरी ने रामायण की चौपाई “हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की…” सुनाई, जिससे शिक्षा मंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए। मंत्री ने शिवम के प्रयासों की सराहना की और उसके सर पर हाथ फेरकर उसे आशीर्वाद दिया।
मंत्री दिलावर ने बच्चों से दैनिक जीवन में पॉलिथीन की उपयोगिता पर सवाल किए। जब बच्चों ने बताया कि वे सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री पॉलिथीन की थैली में लाते हैं, तो दिलावर ने उन्हें पॉलिथीन के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से प्रतिज्ञा ली कि वे भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे और अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करेंगे।