कोटा:-वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय( VMOU) कोटा द्वारा प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यूनिवर्सिटी कैंपस में परिणाम जारी किया। परीक्षा में बाड़मेर के छगनलाल प्रजापति को 600 में से 558 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। छगनलाल ने जोधपुर सेंटर पर एग्जाम दिया था।अलवर के निश्चल शर्मा ने 600 में से 555 के साथ दूसरा व अजमेर के चेलाराम को 552 अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। शिक्षा मंत्री बदन दिलावर ने तीनों टॉपर अभ्यर्थियों से बातचीत की। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस लिंक https://result.predeledraj2024.in/ पर देख सकते हैं |
अपने संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी में प्रश्न पत्र छपवाने की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी व हिंदी में पेपर छपवाने दोहरा खर्चा होता है। यानी जनता की खरी कमाई का पैसा वैसे ही चला जाता था। जिसकी जरूरत परीक्षार्थियों को नहीं होती थी। मेरी जानकारी के अनुसार तीन चार प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में प्रश्न पत्र मांगा होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने बताया कि प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया गया था।यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों के 1917 सेंटर पर आयोजित की गई। परीक्षा में 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से कुल 3 लाख 51 हजार 886 महिला अभ्यर्थियों (54.52%) एवं 2 लाख 93 हजार 522 पुरुष अभ्यर्थियों (45.47%) तथा 46 अन्य अभ्यर्थी थे | उक्त कुल अभ्यर्थियों में से 31 हजार 460 सामान्य (4.87%), 2 लाख 48 हजार 86 (38.44%) अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, 7 हजार 158 (1.10%) अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर, 1 लाख 41 हजार 793 (21.97%) अनुसूचित जाति, 1 लाख 30 हजार 283 (20.18%) अनुसूचित जनजाति, 39 हजार 636 (6.14%) अति पिछड़ा वर्ग, 47 हजार 38 (7.29%) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था | 5 लाख 95 हजार 47 अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे थे।