मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Front-Page National News Politics Rajasthan Trending

चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। मध्यप्रदेश में अभी BJP सत्ता में है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की तो वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।

  • मध्यप्रदेश में दिवाली के 5 दिन बाद मतदान, सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग
  • राजस्थान में वोटिंग के 10 दिन बाद रिजल्ट, 200 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को मतदान
  • छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को फर्स्ट फेज में 20 और 17 को 70 सीटों पर वोटिंग

राजस्थान में मतदान पर होगा देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे का असर !

चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है । राजस्थान मे 23 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा । एक मजेदार पहलू यह भी है कि इसी दिन देवउठनी एकादशी भी है जब राजस्थान में शादियों का अबूझ सावा होता है और ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं । पंडितों के अनुसार इस बार विवाह और फेरों का मुहूर्त भी दिन का है ऐसे में शादियों पर मतदान और मतदान पर शादियों की छाया रहेगी । शादियों के कारण राजस्थान में मतदान के प्रतिशत पर भी असर पड़ सकता है । चूंकि चुनाव आयोग पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के लिए वाहन अधिग्रहित करता है ऐसे में शादी और बारातों के लिए वाहनों के बड़ी समस्या होने वाली है ।