राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव,पश्चिम बंगाल की 6,गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट शामिल,अधिसूचना 6 जुलाई को जारी

National

दिल्ली:-राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। इनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट शामिल हैं। इन सीटों पर चुने गए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरात में विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल भी 18 अगस्त को खत्म होगा। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के डोला सेन, डेरेक ओब्रायन, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रे, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म हो जाएगा। ये सभी राज्यसभा का 6 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

एक अन्य बयान में चुनाव आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी के लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में खाली हुई सीट को भरने के लिए उपचुनाव भी 24 जुलाई को होगा। फलेरियो ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 में खत्म होना था।

चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 13 जुलाई होगी। 17 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वोटिंग और काउंटिंग 24 जुलाई को होगी।