एलीट मिस राजस्थान 2022 बनी श्वेता राजे, देवश्री हाड़ा और शीना पराशर रही फर्स्ट और सेकंड रनरअप

Front-Page Jaipur Rajasthan Youth

इवेंट में राजस्थान के टॉप 17 डिज़ाइनर्स ने शोकेस किए अपने आउटफिट्स

जयपुर : चकाचौंध रौशनी के बीच सुफीयाने गानों की धुनों पर खूबसूरत मॉडल्स ने फैशन के तिल्सिम को रैंप पर सरोबार किया। मॉडर्न, ट्रेडिशन और फ्यूज़न परिधानों में सजी मॉडल्स ने जमीं पर सितारों की चमक बिखेरी। कुछ ऐसा ही नजारा था राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2022 के 9वें संस्करण के भव्य फिनाले का। अजमेर रोड स्थित समस्कारा रिसोर्ट में शुक्रवार को आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान 2022 का खिताब श्वेता राजे ने जीता। वहीं फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनरअप के ताज देवश्री हाड़ा और शीना पराशर ने अपने नाम किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत 24 और फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के चैनल हेड डॉ जगदीश चंद्र ने शिरकत की । इस दौरान एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, अनिल भट्टर, अजित सोनी, पीएन डूडी, नकुल विजय, यशील पंडेल और कार्यक्रम के पेट्रोन जे.डी माहेश्वरी ने विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं फ़ोर्थ रनरअप दिशा नरेडा, फ़िफ़्थ रनरअप शिवांगी सिंह राव रही ।

इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को परखने के लिए जजेज़ के तौर पर चार्वी तान्या दत्ता, अदिति ह्युंदिया, हिम्मत सिंह और आकांक्षा भल्ला मौजूद रही। राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे शहरों के साथ ही छोटे क्षेत्र और गांवों से आए टैलेंट को रैंप पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। पांच डिज़ाइनर सीक्वेंस राउंड में हुए कार्यक्रम में पहले राउंड में डिज़ाइनर वर्षा जांगिड़ के वेस्टर्न डिज़ाइनर कलेक्शन को शोकेस किया गया। वहीं दूसरे राउंड में बगरू से आए साडी वाले भैया की 32 साड़ियां के साथ गर्ल्स ने रैम्पवॉक प्रदर्शन किया। जिसके बाद मल्टी डिज़ाइनर राउंड हुआ, जिसमें राजस्थान के जाने माने 17 डिज़ाइनर्स ने अपना कलेक्शन शोकेस किया, जिसमें जूरी द्वारा टॉप 15 गर्ल्स शॉर्टलिस्ट की गई। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स में से चुनी गई टॉप 6 के साथ क्वेश्चन आंसर राउंड के बाद फिनाले राउंड में फैशन डिज़ाइनर हीना बलानी के गारमेंट्स में इस सीज़न का विनर को क्राउन किया गया। इस बीच गर्ल्स के टाइटल अनाउंसमेंट राउंड भी खास रहा। जजेज़ ने मॉडल्स के टैलेंट, कॉन्फिडेंस, इंटेलिजेंस और इंट्रोडक्शन को देखते हुए टॉप 3 की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई दिग्गज फैशन डिज़ाइनर्स, इंडस्ट्री सेलेब्रिटी और फैशन गुरु भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *