ट्विटर के आधे एम्प्लॉइज की होगी छंटनी

Business

एलन मस्क करीब 3,700 कर्मचारियों को करेंगे बाहर, कल सुनाएंगे फैसला

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क कंपनी के लगभग आधे एम्प्लॉइज की छंटनी कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क शुक्रवार को यानी कल अपने फैसले के बारे में एम्प्लॉइज को सूचित करेंगे। मस्क वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को भी वापस लेकर सभी कर्मचारियों को ऑफिस में आने को कहेंगे। ट्विटर में अभी करीब 7,500 एम्प्लॉइज है। इनमें से करीब 3,700 की नौकरी जा सकती है।

मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सहगल और लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और सलाहकारों की एक टीम सैन फ्रांसिस्को स्थित ऑफिस में जॉब कट और पॉलिसी में बदलावों पर चर्चा कर रही है। इसमें कहा गया है कि हेड काउंट में कमी की शर्तें अभी भी बदल सकती हैं। ब्लूमबर्ग ने दो सूत्रों के हवाले से लिखा कि जिन परिदृश्यों पर विचार किया जा रहा है, उनमें से एक यह है कि जिन एम्प्लॉइज को जाने के लिए कहा जाएगा, उन्हें 60 दिनों की पेमेंट ऑफर की जाएगी।

इस आधार पर छंटनी की लिस्ट तैयार की गई
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में अपने समय के दौरान ट्विटर के कोड में उनके योगदान के आधार पर छंटनी की लिस्ट तैयार की गई और रैंक की गई है। इसका असेसमेंट टेस्ला कर्मियों और ट्विटर मैनेजर्स दोनों ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *