प्रवासी राजस्थानी दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाएगा:-राज्यपाल बागडे
प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री और राज्यपाल की अपील
जयपुर:-जयपुर में आयोजित “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” के तहत “प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव” में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मातृभूमि में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राज्यपाल बागडे ने कहा कि राजस्थान से बाहर बसे प्रवासी राजस्थानियों ने जहां भी कदम रखा, वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को “राजस्थान की संपत्ति” बताते हुए कहा कि उनका कर्तव्य है कि वे अपनी जड़ों से जुड़ें और राज्य के विकास में योगदान दें।
मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा की कि हर साल 10 दिसंबर को “प्रवासी राजस्थानी दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवासी राजस्थानियों के लिए विशेष विभाग और समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में “सिंगल प्वाइंट कॉन्टेक्ट” स्थापित किया जाएगा।
“राजस्थान बनेगा निवेशकों का गंतव्य”
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान हाईवे नेटवर्क, हवाई अड्डों और दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर के कारण परिवहन का प्रमुख केंद्र बन रहा है। उन्होंने अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन और औद्योगिक विकास में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और उद्योगपतियों ने भी समिट में भाग लिया और राजस्थान को निवेश के लिए उपयुक्त गंतव्य बताया।
संस्कृति और निवेश का संगम
कार्यक्रम में “पधारो म्हारे देश” लोकगीत की प्रस्तुति और लघु फिल्मों ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कॉन्क्लेव में भाग लिया।