सांगानेर से कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के ऑफिस से अतिक्रमण हटाया:स्कूल-मंदिर और दुकानों पर चल रहा बुलडोजर

Jaipur Rajasthan

जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार को JDA की ओर से सांगानेर से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज के ऑफिस से अतिक्रमण हटाया गया।

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कामना फार्म हाउस पर स्वयं के स्तर पर अवैध निर्माण हटाया जा रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम फिलहाल सांगानेर पुलिया के नजदीक कार्रवाई कर रही है।

अब तक इस पूरी कार्रवाई में 400 से ज्यादा अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुके हैं। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पिलर से लेकर सांगानेर पुलिया तक चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

जेडीए अधिकारियों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड की बाउंड्री से सड़क को 200 फीट चौड़ी की जाएगी। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 150 से 160 फीट ही है। ऐसे में जेडीए की टीम सेक्टर रोड पर पिछले कुछ सालों में हुए 40 से 50 फीट तक अतिक्रमण को पिछले दो दिन से हटा रही है। इसमें कुल 690 निर्माण आ रहे हैं। इनमें भी 15 से अधिक रेस्टोरेंट, 20 से ज्यादा मैरिज गार्डन, फार्म हाउस समेत 500 से ज्यादा दुकानें शामिल हैं।