वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया;मलान की सेंचुरी, टॉप्ली को 4 विकेट

Breaking-News Sports

धर्मशाला:-इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला जीत लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन ने धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन के बड़े अंतर से हराया। इंग्लैंड को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 48.2 ओवर में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 140 रन बनाए। जो रूट ने 82 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉप्ली ने 4 विकेट लिए।

बांग्लादेश पर बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड अब पॉइंट्स टेबल में 10वें से पांचवें नंबर पर आ गया है। एक हार और जीत के साथ इंग्लैंड के 2 पॉइंट्स हैं। वहीं, बांग्लादेश के भी 2 मैच में एक जीत और एक हार से 2 पॉइंट्स हैं, टीम छठवें नंबर पर है।

चलिए इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच में हार-जीत के 4 फैक्टर्स पर गौर फरमाते हैं…

1. इंग्लिश टॉप-ऑर्डर की शानदार परफॉर्मेंस
धर्मशाला के ग्रीन टॉप विकेट पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड के बैटर्स ने पहले मैच से सबक लिया और इस बार संभलकर शुरुआत की। पिच और कंडीशन एडॉप्ट करने के बाद ओपनर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने तेजी से रन बनाए।

बेयरस्टो की फिफ्टी के बाद जो रूट ने भी 82 रन की पारी खेली। उन्होंने मलान के साथ 151 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। मलान 140 और रूट 82 रन बनाकर आउट हुए।

2. डेथ ओवर्स में बांग्लादेश ने पकड़ बनाई
40 ओवर में इंग्लैंड ने 300 रन बना लिए थे। एक वक्त लग रहा था कि इंग्लिश टीम 400 रन भी बना लेगी। लेकिन आखिरी 10 ओवर में बांग्लादेशी बॉलर्स ने 6 विकेट झटके और इंग्लैंड को 64 रन ही बनाने दिए। मेहदी हसन मिराज ने 4 और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए।

3. रीस टॉप्ली ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला
365 के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। रीस टॉप्ली ने तंजीद हसन तमीम (1), नजमुल हुसैन शांतो (0) और शाकिब अल हसन (1) को 6 ओवर के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश ही कर रही थी कि तभी क्रिस वोक्स ने 9वें ओवर में मेहदी हसन मिराज को भी आउट कर दिया।

4. लिट्टन-मुशफिकुर ने संभाला, लेकिन जीत नहीं दिला सके
शुरुआती झटकों के बाद लिट्टन दास ने 76 और मुशफिकुर रहीम ने 51 रन बनाकर बांग्लादेश को मैच में वापस लाने की कोशिश की। लेकिन दोनों भी टॉप्ली और वोक्स का शिकार हो गए। मुशफिकुर 164 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद बांग्लादेश की टीम संभल नहीं सकी I

मैच में बने टॉप रिकॉर्ड्स…

1. इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में तीसरा मैच हराया। टीम को 2 में हार भी मिली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2019 में कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैं ने 106 रन से मैच जीता था।

2. धर्मशाला के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 364 रन बनाए। ये धर्मशाला के मैदान पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। इससे पहले 2014 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 330 रन बनाए थे।

यहां से पढ़ें मैच का हाल शुरुआत इंग्लैंड की पारी से…

पावरप्ले में इंग्लैंड की सधी शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने सधी शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 61 रन बनाए। बेयरस्टो और मलान के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हुई।

बेयरस्टो की 16वीं फिफ्टी
इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग करने उतरे जॉनी बेयरस्टो अर्धशतक बनाकर आउट हुए। उन्होंने 59 बॉल में 52 रन की पारी खेली। उनके वनडे करियर की यह 16वीं फिफ्टी रही। उन्हें शाकिब ने आउट किया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच बेयरस्टो का 100वां वनडे था।

बेयरस्टो और मलान के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप
बेयरस्टो और मलान ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर अपनी टीम को सटीक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 107 बॉल पर 115 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को शाकिब अल हसन ने तोड़ा।

मलान की छठवीं सेंचुरी
इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान शतक बनाकर आउट हुए। उन्होंने 107 बॉल में 140 रन की पारी खेली। उनके वनडे करियर की यह छठवीं सेंचुरी है। उन्हें मेहदी हसन ने आउट किया।

रूट-मलान ने जोड़े 150+ रन
115 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भी इंग्लिश बल्लेबाजों ने पारी को संभाले रखा। डेविड मलान और जो रूट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 गेंदों में 151 रनों की साझेदारी की। इसमें रूट ने 69 (58) और मलान ने 79 (59) रन बनाए। इस पार्टनरशिप को मेहदी हसन ने तोड़ा।

जो रूट की 38वीं फिफ्टी
इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने अपने ODI करियर की 38वीं फिफ्टी लगाई। रूट ने 68 गेंदों में 8 चौके 1 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली। रूट को शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया।

मेहदी हसन ने 4 विकेट झटके
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम ने तीन और तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली।

ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट

  • पहला: जॉनी बेयरस्टो- 52 रन: 18वें ओवर की पांचवीं बॉल शाकिब अल हसन ने लेग स्टंप पर फेंकी, बेयरस्टो इस आर्म बॉल को पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए।
  • दूसरा: डेविड मलान- 140 रन: 38वें ओवर की दूसरी बॉल जो मेहदी हसन ने फेंकी, मलान लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन लाइन में नहीं थे और बोल्ड हो गए।
  • तीसरा :जोस बटलर- 20 रन: 40वें ओवर की चौथी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने बोल्ड किया। शोरिफुल की नकल बॉल पर बटलर स्वीप लगाना चाहते थे। लाइन मिस कर गए और नतीजा बोल्ड।
  • चौथा: जो रूट- 82 रन: 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया। शोरिफुल की नकल बॉल पर रूट फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में गई और विकेटकीपर रहीम ने भागते हुए कैच लपक लिया।
  • पांचवां:लियम लिविंगस्टन – 0 रन: 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर शोरिफुल ने बोल्ड किया। बटलर ऑफ कटर पर बीट हुए और बॉल स्टंप्स से टकरा गई।
  • छठवां: हैरी ब्रूक – 20 रन: 45वें ओवर की तीसरी बॉल पर मेहदी हसन ने लिट्टन दास के हाथों कैच कराया। ब्रूक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा बैठे।
  • सातवां: सैम करन – 11 रन: 47वें ओवर में मेहदी हसन की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो ने कैच किया। करन ड्राइव करना चाहते थे। कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ और लॉन्ग ऑफ पर खड़े शांतो ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका।
  • आठवां:आदिल रशीद – 11 रन: 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन ने नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच कराया। रशीद बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। टाइम नहीं कर पाए और गेंद डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर खड़े तौहीद हृदॉय के पास गई। हृदॉय का बैंलेंस बिगड़ा, उन्होने गेंद शांतो की तरफ फेंकी और शांतो ने कैच पूरा किया।
  • नौवां: क्रिस वोक्स – 14 रन: आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर तस्कीन अहमद ने मेहदी हसन के हाथों कैच कराया।

यहां से बांग्लादेश की पारी…

पावरप्ले में 4 विकेट गिरे
बांग्लादेश के पावरप्ले में 4 विकेट गिर गए। तंजिद हसन तमीम 1 रन, नजमुल हुसैन शांतो 0 रन, कप्तान शाकिब अल हसन 1 रन और मेहदी हसन 8 रन बना कर पवेलियन लौटे।

लिट्टन-मुशफिकुर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
लिट्टन और मुशफिकुर के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 75 बॉल पर 72 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को क्रिस वोक्स ने तोड़ा।

मुशफिकुर रहीम की 47वीं फिफ्टी
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने अपने ODI करियर का 47वां अर्धशतक लगाया। रहीम ने 64 गेंदों में 4 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली। रहीम को रीस टॉप्ली ने आउट किया।

लिट्टन दास की 11वीं फिफ्टी
बांग्लादेश के ओपनर लिट्टन दास ने अपने ODI करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। लिट्टन ने 66 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। लिट्टन को क्रिस वोक्स ने आउट किया।

बांग्लादेश से 2 ही फिफ्टी लगीं
365 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 49 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। यहां से लिट्टन दास ने 76 और मुशफिकुर रहीम ने 51 रन की पारी खेल टीम को संभाला। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते गए और टीम 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

तौहीद हृदॉय ने 39, तस्कीन अहमद ने 15, मेहदी हसन ने 14 और शोरिफुल इस्लाम ने 12 रन बनाए। टीम के बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

इंग्लैंड से रीस टॉप्ली के अलावा क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले। जबकि सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन को 1-1 विकेट मिला।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • पहला: तंजिद हसन तमीम- 1 रन: दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। टॉप्ली की आउटस्विंग पर तंजीद का एज विकेटकीपर के पास सीधा पहुंचा।
  • दूसरा: नजमुल हुसैन शांतो – 0 रन: दूसरे ओवर में रीस टॉप्ली की पांचवी गेंद पर लिविंगस्टन ने कैच किया। टॉप्ली की आउटस्विंगर पर ड्राइव खेलने की कोशिश में पॉइंट पर खड़े लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे।
  • तीसरा: शाकिब अल हसन – 1 रन: छठवें ओवर की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया। टॉप्ली की लेंथ बॉल शाकिब को बीट करते हुए सीधे स्टंप्स से जा लगी।
  • चौथा: मेहदी हसन – 8 रन: 9वें ओवर में क्रिस वोक्स की बॉल पर मेहदी हसन के बल्ले पर बॉल लग कर पीछे विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई।
  • पांचवां: लिट्टन दास – 76 रन: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
  • छठवां: मुशफिकुर रहीम – 51 रन: 31वें ओवर की आखिरी बॉल पर रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया।
  • सातवां: तौहीद हृदॉय- 39 रन: 40वें ओवर की पहली बॉल लिविंगस्टन ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर की। हृदॉय के बैट का बाहरी किनारा लगा और बाकी काम विकेटकीपर ने पूरा कर दिया।
  • आठवां: मेहदी हसन- 14 रन: 41वें ओवर की पांचवीं बॉल आदिल रशीद ने गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। मेहदी बोल्ड हो गए।
  • नौवां: शोरिफुल इस्लाम- 12 रन: 46वें ओवर की चौथी बॉल मार्क वुड ने फुलर लेंथ फेंकी, शोरिफुल बोल्ड हो गए।
  • दसवां: तस्कीन अहमद- 15 रन: 49वें ओवर की दूसरी बॉल सैम करन ने फुलर लेंथ फेंकी, तस्कीन बोल्ड हो गए।

स्टोक्स लगातार दूसरा मैच नहीं खेले
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हिप इंजरी के चलते इस मैच में भी नहीं खेले। वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भी स्टोक्स इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच के फोटो….

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), 
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीस टॉप्ली।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।