विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया। यह टूर्नामेंट इतिहास में इंग्लैंड की भारत पर छठी जीत है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 रन और रिचा घोष ने 47 रन बनाए।
नैटली सीवर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
पहली पारी में इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में एक कैच और एक रन आउट भी किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। एमी जोन्स ने 40 और कप्तान हीथर नाइट ने 28 रन की पारी खेल टीम को 150 के पार पहुंचाया। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।
काम न आई मंधाना-रिचा की पारियां
152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं। उनके बाद मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी संभाली। लेकिन, 10वें ओवर में जेमिमा और 11वें ओवर में हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। मंधाना ने रिचा घोष के साथ पारी आगे बढ़ाई।
मंधाना 52 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सकी और 7 रन बनाकर रन आउट हुईं। आखिरी 6 बॉल पर टीम को 31 रन की जरूरत थी। रिचा ने 19 रन बना लिए, लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं थे। वह 47 रन बनाकर नाबाद रहीं।
आयरलैंड के खिलाफ जीतना ही होगा
भारत को हराकर इंग्लैंड ने ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर है। 2 जीत और एक हार के बाद 4 पॉइंट के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला आयरलैंड से 20 फरवरी को होगा। अगर टीम इंडिया इसे जीतती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रहेंगी। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 21 फरवरी को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा।
ऐसे गिरे भारत के विकेट…
- पहला: शेफाली वर्मा चौथे ओवर में 11 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें लौरेन बेल ने केथरीन सीवर के हाथों कैच आउट कराया।
- दूसरा : 10वें ओवर की पहली बॉल पर जेमिमा रोड्रिग्ज कैच आउट हुईं। उन्हें सारा ग्लेन ने लॉन्ग ऑन पर केथरीन सीवर के हाथों कैच आउट कराया। जेमिमा ने 16 बॉल पर 13 रन बनाए।
- तीसरा : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान हरमनप्रीत कौर कैच आउट हुईं। सोफी एक्लेस्टन की बॉल पर वह आगे निकलकर शॉट खेलना चाह रही थी। लेकिन, कवर्स पर एलीस कैप्सी के हाथों कैच हो गईं। उन्होंने 6 बॉल पर 4 रन बनाए।
- चौथा : 16वें ओवर में स्मृति मंधाना आउट हुईं। उन्हें सारा ग्लेन ने आखिरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर नैटली सीवर के हाथों कैच कराया। मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रन बनाए।
- पांचवां: 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर दीप्ति शर्मा रन आउट हो गईं। उन्होंने 9 बॉल पर 7 रन बनाए।
रेणुका ने हर ओवर में दिए झटके
इंडिया विमेंस टीम को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में डेनी व्याट को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में खतरनाक एलीस कैप्सी को भी पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में उन्होंने ओपनर सोफिया डंकली को भी बोल्ड कर दिया।
पावरप्ले के बाद रेणुका ने 20वें ओवर में 2 विकेट लिए। ओवर की चौथी बॉल पर एमी जोन्म को LBW करने के बाद पांचवीं बॉल पर उन्होंने केथरीन ब्रंट को लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया।
जोन्स-नैटली ने संभाली इंग्लिश पारी
इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने पहले कप्तान हीथर नाइट (28) के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। फिर एमी जोन्स (40) के साथ 40 रन जोड़े। इनके अलावा सोफिया डंकली 10 और एलीस कैप्सी 3 रन बनाकर आउट हुईं। डेनी व्याट और केथरीन सीवर अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। वहीं, सोफी एक्लेस्टन (11) और सारा ग्लेन (0) नाबाद रहीं।
ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
- पहला : पहले ओवर की तीसरी बॉल पर रेणुका सिंह की बॉल पर डेनी व्याट कैच आउट हुईं। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
- दूसरा : दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर रेणुका सिंह ने एलीस कैप्सी को बोल्ड कर दिया। कैप्सी ने 6 बॉल पर 3 रन बनाए।
- तीसरा : पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर रेणुका ने ओपनर सोफिया डंकली को बोल्ड कर दिया। सोफिया ने 11 बॉल पर 10 रन बनाए।
- चौथा : 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट कैच आउट हुईं। शिखा पांडे की बॉल पर हरमनप्रीत ने कैच पकड़ा। नाइट ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए।
- पांचवां : 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर दीप्ति शर्मा ने नैटली सीवर-ब्रंट को पवेलियन भेजा। सीवर रिवर्स स्वीप खेलने में मंधाना को कैच दे बैठीं। उन्होंने 42 बॉल पर 50 रन बनाए।
- छठा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रेणुका सिंह ने एमी जोन्स को LBW आउट कर दिया। जोन्स ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए।
- सातवां : 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर रेणुका ने केथरीन सीवर-ब्रंट को कैच आउट कराया। लॉन्ग ऑन पर राधा यादव ने उनका कैच लिया। केथरीन अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
टीम इंडिया में एक बदलाव
दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में एक बदलाव किया। लेग स्पिनर देविका वैद्य की जगह तेज गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में शामिल किया गया। वहीं, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने पिछले मैच की अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकली, डेनी व्याट, एलीस कैप्सी, नैटली सीवर-ब्रंट, एमी जोन्स, केथरीन सीवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन और लौरेन बेल।