पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Jaipur Rajasthan



जयपुर, 12 अगस्त। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत लगाये गये पौधों के बड़ा वृक्ष बनने तक नियमित देखभाल सुनिचित करें।
शिक्षा मंत्री सोमवार को शिक्षा संकुल में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रवेशोत्सव, मॉडल विद्यालयों में नामांकन, कार्मिकों की भर्ती, पदोन्नती, अनुकम्पा नियुक्ति, छात्रवृत्ति, निःशुल्क टेबलेट एवं साईकिल वितरण, विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों, आरटीई में प्रवेश सहित अन्य विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने घुमंतु जातियों के नव प्रवेशित बालकों का पृथक से रिकॉर्ड संधारित करने, विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट होने के कारणों को चिन्हित करने, आवासीय विद्यालयों में दैनिक दिनचर्या एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नियमों की शक्ति से पालना करने, कार्मिकों के विरूद्व लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों सहित शिक्षा विभाग के कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें साथ ही अन्य लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, आयुक्त मिड-डे मील विश्व मोहन शर्मा, विशिष्ट शासन सचिव चित्रा गुप्ता, राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।