चाकसू(जयपुर):-देरी से आने का हवाला देकर चाकसू की एक कॉलेज में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में गुस्साए परीक्षार्थियों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधे घंटे तक परीक्षार्थियों से समझाइश की, इसके बाद ही परीक्षार्थी सड़क से हटें.
मामला चाकसू कस्बे में स्थित मानव कॉलेज का है. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है. शुक्रवार सुबह 7 बजे आर्ट्स संकाय के तृतीय वर्ष की परीक्षा थी. देरी से आने पर कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया. इससे कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. इससे विद्यार्थियों में रोष व्याप्त हो गया. गुस्साए विद्यार्थियों ने कस्बे की मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों से समझाइश की. इसके आधे घंटे बाद परीक्षार्थियों ने जाम हटाया.
विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें एग्जाम सेंटर पर प्रवेश दिया जाए अन्यथा उनका साल खराब हो जाएगा. वे सिर्फ 2-4 मिनट ही लेट हुए थे. इधर, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि 7 बजे से एग्जाम शुरू हो जाता है. सुबह 6.40 तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है. कई विद्यार्थी आज निर्धारित समय पर भी नहीं आए, इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. मानव कॉलेज प्रबंधन के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष सीताराम बैरवा की माने तो कुल 421 में से 61 विद्यार्थी एग्जाम में अनुपस्थित रहे.