Jaipur : जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में आरसीए ने जवाब पेश कर कहा है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को आरसीए चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया जा रहा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर तय की है। बता दें पूर्व में नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आईएसएस रामलुभाया ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसलिए जिला क्रिकेट संघों की ओर से दायर याचिकाएं सारहीन हो गई है।
याचिकाकर्ताओें के अधिवक्ता अभिनव शर्मा के जूनियन ने कहा कि अधिक्ता शर्मा पारिवारिक कारणों से उपस्थित नहीं हुए है। ऐसे में मामले की सुनवाई टाली जाए। इस पर जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दौसा जिला व अन्य याचिकाओं पर सुननाई 18 नवंबर को तय की है। सुनवाई के दौरान आरसीए की ओर से अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया के भाई बीमार है। इसलिए वे अमेरिका गए हुए है। इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में आरसीए की गत 9 नवंबर की बैठक में सुनील अरोड़ा को नया चुनाव अधिकारी बनाया गया है।