जेकेके की सुरेख आर्ट गैलरी में आयोजित छायाचित्रों की प्रदर्शनी में हुआ ग्रामीण जीवन तथा बाल जीवन आनंद का उत्कृष्टऔर कलात्मक प्रदर्शन

Jaipur Rajasthan

जयपुर, 9 फरवरी। डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के द्वारा गुरुवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित डेल्फिक गेम्स की श्रृंखला में सुरेख आर्ट गैलरी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के द्वारा राजस्थान प्रदेश के ग्रामीण जीवन और बालपन की अठखेलियों से लबरेज बाल जीवन आनंद के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

प्रदर्शनी में सुनील चौधरी का शेड्स ऑफ़ रेड खेत में लाल ग़ुलाल उड़ाती मिर्चीयों का फोटो, चारपाई पर खड़े होकर एयर शो (नृत्य) करते हुए ऊट का फोटो, शुभम सोनी का ग्रामीण महिलाओं के द्वारा बनड़े को नहलाते हुए फोटो, सिद्धार्थ केजरीवाल का राणा जी एंड द गोबलेट ऑफ फायर चाय बनाते हुए फोटो, विपुल शर्मा द्वारा खींचा हुआ साफा पहन कर मुस्कुराते हुए एक ग्रामीण का सजे -धजे ऊंट का फोटो, तरुण कुमार खत्री का तुलसी पूजा का फोटो, अविनाश मेहता का गडरिया का उसकी भेड़ों के साथ जाते हुए फोटो, चंद्र खान का फीस ऑफ राजस्थान एक ग्रामीण महिला का फोटो, अविनाश मेहता की गर्विला गड़रिया, राजेश कुमार सैनी सड़कों पर खुले आसमान में बेफिक्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हुए गुब्बारे बेचते हुए गरीब बच्चों का अलमस्त फोटो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में शामिल वरिष्ठ आईएफएस श्री अरिजीत बनर्जी, ट्रेवलर धर्मेंद्र कंवर और छायाकार उमेश गोगना ने उत्कृष्ट छायाचित्रों को चयनित किया। छायाकार सिकंदर खान, अविनाश मेहता, राजेश कुमार सैनी और उदय डंगायच की छायाचित्रों को प्रथम पुरस्कार और सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया।इस अवसर पर राजस्थान डेल्फ़िक काउंसिल की अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा,ज़िला कलेक्टर,अलवर श्री जितेंद्र सोनी, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र ,पटियाला के निदेशक श्री फुरकान खान, आईआईसीडी निदेशक तूलिका गुप्ता,आरएएस श्रीमती क्षिप्रा शर्मा, इंडियन डेल्फिक काउंसिल के अध्यक्ष श्री एन एन पांडे, इंटरनेशनल डेल्फिक के महासचिव श्री रमेश प्रसन्ना, सहित विभिन्न अधिकारी, प्रतिभागी एवं कला प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *