प्रदेश कांग्रेस कमेटी में व्यापक बदलाव,26 मई जिला अध्यक्षों की घोषणा शीघ्र,राहुल 2 जुलाई के बाद लेंगे बैठक,होंगे महत्वपूर्ण फैसले

National Politics Rajasthan Elections 2023

दिल्ली:-वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस  ने संगठन में व्यापक बदलाव की तैयारी कर ली है।राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ 2 जुलाई के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी । इस बैठक में राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले किए जाने की बात सामने आ रही है। इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,  तीनों सह प्रभारी, सचिन पायलट के साथ ही कुछ खास नेताओं को बुलाई जाने की बात सामने आ रही है। 

सचिन पायलट को नई जिम्मेदारी देने का फैसला भी लगभग तय कर लिया गया है और आने वाले एक-दो दिन में इसकी घोषणा की जा सकती है । राजस्थान में संगठन के साथ-साथ सत्ता में भी परिवर्तन करने की बात सामने आ रही है पूरा पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और रामेश्वर डूडी को भी कोई पद देने की बात सामने आ रही है।

संगठन राष्ट्रीय महामंत्री सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह, काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खाली पड़े 26 जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के खाली पदों को भरने के लिए जनता से विचार-विमर्श किया गया।  विधानसभा चुनाव से पहले संगठन अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने के लिए व्यापक बदलाव का भी निर्णय किया है। जिन मंत्रियों के पास प्रदेश उपाध्यक्ष का पद है उन्हें हटाया जाएगा इसके अलावा 7 विधायकों के पास महासचिव के पद ने उन्हें भी हटाए जाने की बात सामने आ रही है।

चूरू के सालासर में एक 2 जुलाई को आयोजित होने वाले विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के साथ संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी के साथ चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।  इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष और 51 हजार बूथ  अध्यक्षों के साथ चुनाव की रणनीति पर विस्तार से मंथन किया जाएगा ।