हनुमानगढ़:-प्रदेश में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा का आगाज मंगलवार को हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोगामेड़ी से हुआ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा के रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवर्तन यात्रा 18 दिन में 2110 किमी की दूरी तय कर 50 विधानसभा क्षेत्र कवर करेगी।
यात्रा हनुमानगढ़ जिले के बाद श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झूझुंनूं और अलवर के 50 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर एक आम सभा और अन्य स्थानों पर स्वागत सभाएं होंगी। पिछले चुनाव में इन 50 में से भाजपा केवल 13 विधानसभा क्षेत्रों में ही जीत हासिल कर पाई थी। कांग्रेस को 30 और अन्य को 7 सीटें मिली थी। अब भाजपा इस यात्रा के जरिए सभी 50 विधानसभा सीटों को साधने की कवायद में जुट गई है। परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद 25 सितम्बर को जयपुर में बड़ी सभा होगी, जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।
प्रदेश में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा का आगाज मंगलवार को हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोगामेड़ी से हुआ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा के रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवर्तन यात्रा 18 दिन में 2110 किमी की दूरी तय कर 50 विधानसभा क्षेत्र कवर करेगी।
यात्रा हनुमानगढ़ जिले के बाद श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झूझुंनूं और अलवर के 50 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर एक आम सभा और अन्य स्थानों पर स्वागत सभाएं होंगी। पिछले चुनाव में इन 50 में से भाजपा केवल 13 विधानसभा क्षेत्रों में ही जीत हासिल कर पाई थी। कांग्रेस को 30 और अन्य को 7 सीटें मिली थी। अब भाजपा इस यात्रा के जरिए सभी 50 विधानसभा सीटों को साधने की कवायद में जुट गई है। परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद 25 सितम्बर को जयपुर में बड़ी सभा होगी, जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।
टिकट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन
परिवर्तन यात्रा के स्वागत के बहाने टिकट के दावेदारों की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। गोगामेड़ी से हनुमानगढ़ तक के 100 किमी की यात्रा में करीब 11 जगह कार्यक्रम होगा। जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक और जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि गोगामेड़ी में आम सभा होगी। 1 बजे जाट भवन नोहर में स्वागत, 2 बजे चाइयां, ढाई बजे रावतसर, 2.45 बजे गुरु गोविंद सिंह प्रवेश द्वार रावतसर, 3 बजे खेत्रपाल मंदिर रावतसर, साढ़े 3 बजे मटोरियावाली में स्वागत, 3.45 बजे से 4.15 बजे कोहला, 4.35 बजे टाउन में और 5 बजे धान मंडी टाउन में आम सभा होगी।
नाराजगी को साधने का प्रयास
किसान आंदोलन के बाद हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में बदले समीकरण, बढ़त बरकरार रखने की कवायद, साल 2018 के विधानसभा चुनावों में दोनों जिलों की 11 सीटों में से 6 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस, एक पर निर्दलीय और एक पर माकपा विधायक जीते। हनुमानगढ़ जिले में 5 में से पीलीबंगा और संगरिया में भाजपा, भादरा में पहली बार माकपा जीती। नोहर और हनुमानगढ़ से कांग्रेस जीती। श्रीगंगानगर में सादुलशहर और श्रीकरणपुर में कांग्रेस, अनूपगढ़, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर में भाजपा, श्रीगंगानगर से निर्दलीय विधायक हैं। दोनों ही जिले कृषि प्रधान हैं। नए कृषि कानून का विरोध भी इन दोनों जिलों में देखने को मिला। इस कारण भाजपा का फोकस इस बार भी दोनों जिलों में बढ़त बरकरार रखने पर है।