जयपुर:-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आवास की ओर जा रहे बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और उनके समर्थकों को पुलिस ने आंबेडकर सर्किल पर रोक लिया है। यह पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।
मामला गरमाता देख शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस ने रोत और उनके समर्थकों के इकट्ठे किए गए ब्लड सैंपल ले लिए। इसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। इसके बाद समर्थक लौट गए।
इससे पहले रोत ने कहा था- यह मामला यहीं दबने वाला नहीं है। विधानसभा में यह मामला उठाया जाएगा। संसद में मोदी जी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा। अगर यहां सैंपल नहीं लिया जाता है तो संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दिया जाएगा।
DNA जांच वाले बयान पर सियासी विवाद गहराया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के DNA जांच वाले बयान पर सियासी विवाद गहरा गया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद (बांसवाड़ा) राजकुमार रोत कुछ ही देर में मदन दिलावर के सरकारी आवास पर डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने जा रहे हैं। रोत ने दो दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी।
सुबह करीब 11 बजे रोत समर्थकों के साथ अमर जवान ज्योति पहुंचे। यहां गंगापुर से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा सहित तमाम नेता मौजूद हैं। दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है।
विधानसभा-संसद तक में उठाएंगे मामला
- पुलिस ने आंबेडकर सर्किल से पहले ही बैरिकेडिंग करके बाप सांसद राजकुमार रोत, कांग्रेस विधायकों और समर्थकों को रोक लिया था।
- बाप विधायकों के साथ कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा, घनश्याम मेहर और कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर भी प्रदर्शन में थे।
- पुलिस के रोकने के बाद हल्की बहस हुई। बाद में प्रदर्शन खत्म कर लौट गए।
- रोत और रामकेश ने कहा- विधानसभा और संसद तक मामला उठाएंगे। यह मामला हम छोड़ने वाले नहीं हैं।
21 जून को जयपुर में दिया था बयान
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 21 जून को जयपुर में आदिवासियों को लेकर एक बयान दिया था।
- आदिवासियों के खुद को हिंदू नहीं मानने के मामले में कहा था कि जो हिंदू नहीं मानते उनका डीएनए टेस्ट करवा लेंगे कि उनका बाप कौन है?
- बाद में जब विवाद बढ़ा तो दिलावर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान का यह मतलब नहीं था।
पुलिस ने लिया ब्लड सैंपल
- आंबेडकर सर्किल पर बाप सांसद राजकुमार रोत और उनके समर्थकों को पुलिस ने रोक लिया था।
- इससे नेताओं में गुस्सा था। लगातार भाजपा और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी चल रही थी।
- नेताओं ने कहा कि या तो पुलिस मदन दिलावर तक जाने दे, नहीं तो यहीं पर डीएनए टेस्ट के लिए इकट्ठे किए गए सैंपल ले।
- मामला गरमाता देख पुलिस ने रिस्क नहीं लिया। पुलिस ने रोत सहित अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं का ब्लड सैंपल ले लिया।
रोत ने कहा- मदल दिलावर माफी मांगें
- विधानसभा के सामने अमर जवान ज्योति पर अपने ब्लड का सैंपल खुद लेने के बाद बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने कहा- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर माफी मांगें।
- भाजपा खुद संज्ञान लेकर ऐसे नेता के खिलाफ कार्रवाई करे।
- यह मामला यहीं दबने वाला नहीं है। विधानसभा में यह मामला उठाया जाएगा।
- संसद में मोदी जी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा।
- अगर यहां सैंपल नहीं लिया जाता है तो संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दिया जाएगा।
रोत ने कहा- मदन दिलावर भाग रहे हैं
- सांसद राजकुमार राेत ने कहा- आदिवासी समाज का डीएनए टेस्ट कराने का बयान देने के बाद से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भागते फिर रहे हैं।
- आदिवासियों के डीएनए टेस्ट कराने वाले बयान के खिलाफ न सिर्फ आदिवासी समाज, बल्कि अन्य समाज भी हमलोगों के साथ आया है। अब वह भागते फिर रहे हैं।
- अगर दिलावर सच्चे हैं, अपने बयानों पर काम हैं तो हमारा सैंपल लें। वो हमारा डीएनए टेस्ट कराएं।
- पूरे देश से बाल, नाखून, ब्लड दिलावर के घर पर लोग भेज रहे हैं।
बीजेपी को इस विवाद से उपचुनावों में नुकसान की आशंका
- आदिवासियों के डीएनए को लेकर दिए बयान पर कई संगठन पहले से बीजेपी पर हमलावर हैं।
- कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री दिलावर के इस्तीफे की मांग की थी। बीजेपी भी इस मुद्दे को शांत करना चाहती है, क्योंकि दिलावर के बयान के बाद बहस दूसरी तरफ मुड़ गई है।
- बीजेपी को लगता है कि इससे पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में पार्टी को नुकसान हो सकता है।
- राजकुमार रोत की चौरासी सीट (बांसवाड़ा) पर उपचुनाव होना है।
- इसके अलावा दौसा, देवली-उनियारा सीटों पर भी एसटी वोटों का बाहुल्य है।
- इस विवाद की गूंज अब आगे तक रहने के आसार दिख रहे हैं।