राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी:कोटा से प्रहलाद गुंजल,अजमेर से रामचंद्र चौधरी,भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को टिकट

Front-Page Loksabha Election Politics Rajasthan

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट सोमवार (25 मार्च) दोपहर जारी कर दी है। कोटा से प्रहलाद गुंजल, अजमेर से डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को ​टिकट दिया है। कांग्रेस अब तक पांच बार में 24 सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला कर चुकी है।

बांसवाड़ा सीट पर अभी भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस सीट को बीएपी के लिए गठबंधन में छोड़ा जा सकता है। कांग्रेस ने अब तक 22 सीटों पर खुद के उम्मीदवार उतारे हैं। 2 सीटें गठबंधन में छोड़ी ​हैं। नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और सीकर सीट सीपीएम से गठबंधन में छोड़ी गई है।

कांग्रेस ने चारों सीटों पर नए चेहरे उतारे
कांग्रेस ने आज घोषित चारों सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। कोटा से पिछली बार के उम्मीदवार रामनारायण मीणा की जगह इस बार बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर की जगह भीम के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को टिकट दी है। भीलवाड़ा और अजमेर सीट पर ​2019 के उम्मीदवार बीजेपी में चले गए। अजमेर से 2019 के कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाल और भीलवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे रामपाल शर्मा बीजेपी जॉइन कर चुके हैं।

ओम बिरला के सामने कांग्रेस ने गुंजल को उतारा, दो धुर विरोधी आमने-सामने
कोटा में अब रोचक मुकाबला होगा। कांग्रेस ने ओम बिरला के सामने बीजेपी से हाल ही में कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। प्रहलाद गुंजल बीजेपी में रहते हुए भी ओम बिरला के कट्टर विरोधी रहे हैं। अब दोनों धुर विरोधी आमने-सामने हो रहे हैं।