जयपुर के एसएमएस स्कूल के 12वीं कक्षा की फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक स्कूल के एक छात्र के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है। एसएमएस स्कूल प्रबंधन के अनुसार, यह फेयरवेल पार्टी जय क्लब में आयोजित की गई थी, जिसे 12वीं कक्षा के छात्रों ने निजी तौर पर आयोजित किया था।
निकाले गए छात्रों ने मचाया हंगामा
स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस पार्टी में 11वीं कक्षा के वे छात्र भी जबरन पहुंचे, जिन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान इन छात्रों ने 12वीं के हैड बॉय से अनुमति मांगी, लेकिन रोके जाने पर वे गुस्से में आ गए और मारपीट शुरू कर दी।
कार्यक्रम में मची भगदड़
इस घटना के बाद फेयरवेल पार्टी में भगदड़ मच गई। कई छात्र डर की वजह से कार्यक्रम छोड़कर चले गए। हैड बॉय के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक न तो स्कूल को कोई शिकायत मिली है और न ही पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
स्कूल का घटना से संबंध होने से इनकार
स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इस पार्टी का स्कूल से कोई संबंध नहीं है। न ही स्कूल का कोई स्टाफ इस कार्यक्रम में मौजूद था। यह पार्टी छात्रों द्वारा निजी स्तर पर आयोजित की गई थी।