जैसलमेर में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश, PM मोदी के कार्यक्रम से 100 किमी दूर हॉस्टल पर जा गिरा, क्रैश होने से पहले दोनों पायलट एग्जिट हुए

Front-Page Rajasthan

Jaislamer : भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शहर से 2 किमी दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। घटना के समय हॉस्टल खाली था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसमें 2 पायलट थे। क्रैश होने से पहले दोनों एग्जिट हो गए। क्रैश के बाद विमान का कुछ मलबा पास के घर पर गिरा। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। भील समाज के पास में ही मेघवाल समाज का हॉस्टल बना हुआ है। मेघवाल समाज हॉस्टल में रहने वाले गिराधारी लाल ने बताया- भील समाज के इस हॉस्टल में पांच कमरे बने हुए हैं। जिस कमरे में फाइटर जेट गिरा है, वहां करीब 15 बच्चे रहते हैं। सुबह 7 बजे बच्चे बाहर चले गए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है। बाकी जानकारी लोग जुटा रहे हैं।