गुजरात के जामनगर के बाहरी इलाके में बुधवार देर रात एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसा कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुआ, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है।
क्रैश के बाद मलबे में तब्दील हुआ विमान
गिरने के बाद विमान कई टुकड़ों में बिखर गया और उसमें आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
इससे पहले भी हुए हैं फाइटर जेट हादसे
हाल ही में, 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया था। अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग उड़ान भरने के बाद यह हादसा हुआ, हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।
उसी दिन पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भी भारतीय वायुसेना का एक एएन-32 परिवहन विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था।