सांगानेर में जेई सी सी में डेकोर इंडिया शो का फिल्म अभिनेता गोविंदा की पुत्री फिल्म अभिनेत्री टीना आहूजा ने रिबन काटकर 5 दिवसीय डेकोर इंडिया शो का किया शुभारंभ

Business Featured Jaipur Rajasthan Trending

जयपुर:-सांगानेर में जेई सी सी में डेकोर इंडिया शो का फिल्म अभिनेता गोविंदा की पुत्री फिल्म अभिनेत्री टीना आहूजा ने रिबन काटकर 5 दिवसीय डेकोर इंडिया शो का किया शुभारंभ

इस अवसर पर अभिनेत्री टीना आहूजा ने बताया कि डेकोर इंडिया शो में एक ही छत के नीचे कई प्रकार की वस्तुएं मिल जाती है मुझे पहली बार यहां पर उद्घाटन करने का मौका मिला मुझे बहुत अच्छा लगा मुझे जयपुर आना बहुत अच्छा लगता है वेरी नाइस सिटी बताया जयपुर को। टिना आहूजा ने भी डेकोर इंडिया शो में कालिन गलिचा खरिदा, टिना आहूजा को की वस्तुएं अच्छी लगी जिनकी तारिफ की
एम डी शगुन ग्रुप के गोकुल महेश्वरी ने बताया कि 5 दिवसीय डेकोर इंडिया शो का शुभारंभ फिल्म नेत्री टीना अहूजा के शुभारंभ किया बताया,।। 24 वर्ष है डेकोर इंडिया शो का इसमें कई व्यापारी ऐसे हैं जो यहीं आकर प्रोजेक्ट लॉन्च करते हैं इसमें गृह निर्माण से लेकर 7 सजा का समान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होता है यह 7 फरवरी तक चलेगा इसमें बिजली के उपकरण फर्नीचर टाइल सहित कई वस्तुओं का समावेश है।
अनिल माहेश्वरी ने बताया कि 250 स्टाइल्स (दुकानें )लगी है जिसमें कई प्रकार का सामान उपलब्ध है आज इसका शुभारंभ हुआ लोगों में काफी उत्साह है डेकोर इंडिया शो को लेकर आज पहला दिन है जिस में भी लोगों का काफी उत्साह है।
जे डी माहेश्वरी ने बताया की डेकोर इंडिया शो का लोगों में विश्वास बना हुआ है और यहां आकर एक ही छत के नीचे बहुत सारा सामान मिल जाता है।

इस मौके पर शकुन ग्रुप के जेडी माहेश्वरी , अखिल माहेश्वरी, जेके ग्रुप के सलाहकार कौस्तुभ दाधीच सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *