कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर,वीडियो विवाद में शिवसैनिकों की गिरफ्तारी

Front-Page National

मुंबई पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने और अशांति फैलाने का आरोप है। कामरा का एक वीडियो रविवार को सामने आया था, जिसमें उन्होंने शिंदे पर तंज कसते हुए गाना गाया था।

वहीं, इस वीडियो के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस ने शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया है। होटल ने बयान जारी कर कहा कि कलाकारों के बयानों की जिम्मेदारी होटल की नहीं है, लेकिन हर बार उन्हें निशाना बनाया जाता है।

मामले पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा- “अभिव्यक्ति की आज़ादी है, लेकिन किसी को भी जो मन में आए, वह कहने की छूट नहीं है।” उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा- “कामरा और राहुल, दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा। अभिव्यक्ति की आज़ादी की सीमाएं भी होती हैं।”

डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी की भी बातों से पुलिस को दखल देना पड़े, ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए।

शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि कामरा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो शिवसेना स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे। वहीं, शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने धमकी दी कि कामरा को पूरे हिंदुस्तान में घुमने नहीं देंगे।

उधर, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- “एक गाने से मिर्ची लग गई। देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हैं।”

विवादित गाने में कामरा ने शिंदे को ‘गद्दार’, ‘दल बदलू’ और ‘फडणवीस की गोदी में बैठने वाला’ बताया है।