आदर्श हॉस्टल के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,7 बच्चे झूलसे,दो के फैक्चर,एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा,पुलिस ने किया मामला दर्ज

Kota Rajasthan

कोटा:-कोटा में रविवार को सुबह 6:00 बजे कुन्हाड़ी इलाके के लक्ष्मण विहार स्थित आदर्श हॉस्टल में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद लगी आग से यह हादसा हुआ।

घटना में 7 बच्चे झूलसे हैं बच्चों को एमबीएस अस्पताल इलाज के लिए लाया गया और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पहली मंजिल पर कुछ छात्रों ने बालकनी में चादरें बांधकर उतरने का प्रयास किया। इसमें एक छात्र गिरकर घायल हो गया। एक छात्र सीढ़ियों में फिसल गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। 

आदर्श हॉस्टल में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले बच्चे यहां रहते थे। हॉस्टल के बच्चों को पुलिस और फायर के कर्मचारियों ने 60 छात्रों को सीढ़ियों के जरिए नीचे सुरक्षित उतार लिया गया ।

हॉस्टल संचालक ने बिना अनुमति के नियम विरोध हॉस्टल के अंदर ही ट्रांसफार्मर लगा रखा था । इस ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। हादसे के समय हॉस्टल में करीब 70 छात्र मौजूद थे। आग को बढ़ते देखकर हॉस्टल में मौजूद छात्र घबरा गए और कोचिंग छात्रों में भगदड़ मच गई। एक छात्र अपने कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। इस समय सभी बच्चे दूसरी और तीसरी मंजिल पर थे।

सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। 

कोटा नगर निगम सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि आदर्श हॉस्टल की घटना हैजहां पर वैधानिक रूप से ट्रांसफार्मर अंदर लगा रखा था और शॉर्ट सर्किट होने के कारण उसमें आग लगी और यह हादसा घटित हुआ। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में किसी तरह के फायर उपकरणों की व्यवस्था नहीं थी। आग बुझाने के लिए एक भी सिलेंडर नहीं थे।एसपी अमृता दुहन भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और बच्चों को सुरक्षा का भरोसा दिलायाऔर लापरवाह करने वाले हॉस्टल मलिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एसपी अमृता दुहन के निर्देश पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हॉस्टल मलिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।