जयपुर:SMS अस्पताल के आयुष्मान टावर में आग,दमकल ने पाया काबू

Jaipur Rajasthan

जयपुर के SMS अस्पताल परिसर में बन रहे आयुष्मान टावर में सोमवार सुबह अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलने पर घाटगेट से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बेसमेंट में लगी आग को नियंत्रित किया।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, बेसमेंट में लिफ्ट की वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान वहां रखा फाइबर जलने से धुआं फैल गया। लिफ्ट के रास्ते होते हुए धुआं टावर के ऊपरी हिस्सों तक पहुंचा, जिससे लोगों को लगा कि बिल्डिंग में बड़ी आग लग गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आग केवल कबाड़ और शीट में लगी थी और जल्द ही काबू पा लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने अब तक आग लगने के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।