हैदराबाद में बिल्डिंग में आग,9 की मौत:गैराज में कार रिपेयरिंग के दौरान चिंगारी भड़की,केमिकल से पांच मंजिल तक फैली

Front-Page National

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सोमवार सुबह की है। प्रशासन ने अब आग पर काबू पा लेने का दावा किया है।

हैदराबाद सेंट्रल जोन के DCP वेंकटेश्वर राव ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने गैराज में एक कार रिपेयर की जा रही थी। इसी दौरान चिंगारियां उठीं जो पास रखे केमिकल के ड्रम पर गिर गईं। इससे आग भड़क गई और ऊपर की पांच मंजिलें इसकी चपेट में आ गईं।

आग की वजह से लोग बाहर ही नहीं निकल पाए
आग की लपटें इतनी तेज थी किं अपार्टमेंट में ऊपर रहने वाले कुछ लोग बाहर ही नहीं निकल पाए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी की मदद से जलती इमारत में फंसे एक बच्चे और उसकी मां को रेस्क्यू किया। लेकिन आग बुझने तक 9 लोगों की जान जा चुकी थी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने अग्निकांड में हुई मौतों पर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को तत्काल मदद और राहत पहुंचाने का आदेश दिया है।