जयपुर :
जौहरी बाजार में स्थित पुरोहित जी के कटले में देर रात करीब दो बजे आग लगने से हंगामा मच गया। आग लगने की सूचना काफी देर बाद पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। कटले का मुख्य द्वार खोलकर जैसे-तैसे पुलिस अंदर पहुंची तो धुआं फैलने के चलते दम घुटने लगा। लेकिन दो दमकलों की मदद से आग पर जैसे-तैसे काबू पा लिया गया। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। दमकल भी फंस गई। बड़ी मशक्कत के बाद पानी के पाईपों को मौके पर पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया।
माणक चौक थाना पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने थाने में फोन कर कटले में आग की सूचना दी। दमकल को मौके पर बुलाया गया। कटले का दरवाजा खोला, लेकिन दमकल अंदर नहीं घुस पाई। जिसके बाद दमकल में लगे पाईपों की मदद से आग पर काबू पाया। लाखों रुपयों के नुकसान का आंकलन दुकानदारों ने त्योंहार को देखते हुए लाखों रुपयों का माल भर रखा है। जैसे ही कटले में आग की सूचना मोबाइल के जरिए अन्य दुकानदारों तक पहुंची तो भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में लोग कटले में जमा हो गए। दमकल को वापस निकालने में ही लंबा समय लग गया।
गौरतलब है कि कटले में कपड़ों और प्लास्टिक उत्पादों की करीब पांच सौ से भी ज्यादा दुकानें हैं। कटले में जाने के तीन रास्ते हैं लेकिन तीनों ही बेहद संकरे हैं। इस कारण हर बार आग लगने पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम को भी कई बार इस विषय को लेकर शिकायत दी गई है कि यहां पर अतिक्रमण होने के कारण दमकल भी अंदर नहीं घुस पाती। लेकिन उसके बाद भी निगम कोई एक्शन नहीं लेता।