नई दिल्ली:-जम्मू के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर 26 अक्टूबर की शाम 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने बेवजह फायरिंग शुरू कर दी। BSF भी इसके जवाब में फायरिंग कर रही है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गोलीबारी में BSF के कुछ जवान घायल हुए हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी मिलते ही BSF के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
BSF के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 17 अक्टूबर को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में रात करीब 8 बजे बिना वजह के गोलीबारी की थी। जिसमें BSF के दो जवान घायल हो गए थे। 25 फरवरी 2021 के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकी मार गिराए
कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC के पास माछिल सेक्टर में भी 26 अक्टूबर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर के पांच आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों को मौके से 5 AK सीरीज की राइफल के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कश्मीर पुलिस के ADGP विजय कुमार ने बताया- हमें इनपुट मिले थे कि कुछ आतंकी माछिल सेक्टर में भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। जॉइंट टीम ने 25-26 अक्टूबर की दरमियानी रात LoC के पास सरदारी नार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया।
26 अक्टूबर को जॉइंट टीम ने जंगलों में आतंकियों को आते देखा, वो दुर्गम इलाकों का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जवाब में इधर से भी फायरिंग की गई। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर हो गए। आतंकी की पहचान की जा रही है, उनके पास से बरामद हथियार जब्त कर लिए गए हैं।
बीते पांच दिनों में कश्मीर में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इससे पहले 22 अक्टूबर को जवानों ने बारामूला के उरी सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया था। दोनों आतंकी एक बड़े ग्रुप का हिस्सा थे, जो लगातार बारिश और खराब विजिबिलिटी का सहारा लेकर LoC पार करने की कोशिश कर रहे थे।