जयपुर से रवाना होकर मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में सोमवार को तड़के सुबह 5:30 बजे फायरिंग हो गई। ट्रेन में जब मुंबई के नजदीक पालघर पहुंची तो वहां ट्रेन में सवार आरपीएफ कार्मिकों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें 4 लोगों की मौत होने की सूचना है और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ट्रेन में सोमवार को तड़के फायरिंग हुई जिसमें एसआई के अलावा 3 यात्री की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन ने फायरिंग की। फायरिंग की घटना वापी से बोरीवली रोड स्टेशन के बीच हुई है।
मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी मुंबई के जवानों ने हॉस्टल को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ का जवान चेतन और एसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे इसी दौरान कॉन्स्टेबल चेतन ने एसआई पर अचानक गोली चला दी जिसे सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया दोनों के बीच किस बात का झगड़ा हुआ अभी पूछताछ की जा रही है।