5 बार का वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील बाहर:क्रोएशिया ने शूटआउट में हराया; रोड्रिगो और मार्किनोस मिस कर गए पेनल्टी

Sports

अल रयान :- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अल रयान के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में क्रोएशिया ने 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को हराकर बाहर कर दिया। क्रोएशिया ने टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीता।

ब्राजील के रोड्रिगो और मार्किनोस पेनल्टी मिस कर गए। क्रोएशिया ने शुरुआती चारों पेनल्टी गोल में कन्वर्ट की। ब्राजील के गोलकीपर एक भी पेनल्टी सेव नहीं कर सके। क्रोएशिया अब 14 दिसंबर को सेमीफाइनल खेलेगा।

एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 था स्कोर
90 मिनट तक स्कोर लाइन 0-0 रही। लेकिन, एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग दिए। ब्राजील के नेमार और क्रोएशिया के लिए पेटकोविच ने गोल दागे। एक्स्ट्रा टाइम के बाद रिजल्ट निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। जिसमें क्रोएशिया जीत गया।

अब देखें पेनल्टी शूटआउट का रोमांच…

  • 1-0 : क्रोएशिया के निकोला ब्लासिच ने सेंटर नेट में गोल दागा।
  • 1-0 : ब्राजील के रोड्रिगो ने राइट बॉटम पर शॉट मारा। लेकिन, क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने इसे सेव कर लिया।
  • 2-0 : क्रोएशिया के लोवारो माएर ने सेंटर नेट में शूट किया। ब्राजील के गोलकीपर एलिसन बेकर राइट साइड में कूद गए और गोल।
  • 2-1 : ब्राजील के कैसेमिरो ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा।
  • 3-1 : क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिच ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दाग टीम को बढ़त दिलाई।
  • 3-2 : ब्राजील के पेड्रो ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में गोल दाग टीम की उम्मीदें बनाए रखीं।
  • 4-2 : क्रोएशिया के मिस्लाव ओर्सिच ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में स्कोर किया।
  • 4-2 : ब्राजील के मार्किनोस ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर शॉट मारा। गोलकीपर राइट साइड में कूद गए। लेकिन, बॉल गोलपोस्ट से टकरा कर वापस आ गई। इसी पेनल्टी मिस के साथ ब्राजील क्वार्टर फाइनल हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

एक्स्ट्रा टाइम में नेमार ने दिलाई बढ़त
90 मिनट तक गोल नहीं होने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। ब्राजील के नेमार ने फर्स्ट ब्रेक के इंजरी टाइम में स्कोर किया। 105+1वें मिनट में नेमार ने साथी प्लेयर पैक्वेटा के साथ वन-टू-वन गेम खेला। पैक्वेटा के पास पर नेमार क्रोएशिया के पेनल्टी बॉक्स में बॉल ले गए। उन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए चिप कर गोल दाग दिया।

यह इंटरनेशनल करियर में नेमार का ब्राजील के लिए 77वां गोल था। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज फुटबॉलर पेले के 77 इंटरनेशनल गोल की बराबरी भी कर ली है।

116वें मिनट में आया इक्वलाइजर
एक्स्ट्रा टाइम के फर्स्ट ब्रेक में पिछड़ने के बाद 116वें मिनट में क्रोएशिया ने इक्वलाइजर दागा। क्रोएशिया के ऑर्सिक ने साथी खिलाड़ी पेटकोविच को पास दिया। पेटकोविच ने ब्राजील के पेनल्टी बॉक्स में कोई गलती नहीं की और बॉल को नेट में पहुंचा दिया। इस गोल के साथ ही स्कोर 1-1 हो गया। जिस कारण पेनल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ और ब्राजील हार गया।

फर्स्ट हाफ में नहीं आया गोल
मैच के फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं आया। दोनों ही टीमों ने लगभग बराबरी का गेम दिखाया। ब्राजील ने 51% तो क्रोएशिया ने 49% टाइम बॉल पॉजेशन अपने पास रखा। इस दौरान ब्राजील ने 5 और क्रोएशिया ने 3 शॉट मारे। ब्राजील ने 3 शॉट टारगेट पर रखे तो वहीं क्रोएशिया एक भी शॉट टारगेट पर नहीं मार सका।

इस दौरान दोनों ही टीमों को एक-एक कॉर्नर मिले। दोनों को 2-2 ऑफ साइड और एक-एक यलो कार्ड भी मिले।

सेकेंड हाफ भी गोल रहित
फर्स्ट हाफ में स्कोर लाइन 0-0 रहने के बाद सेकेंड हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इस हाफ में क्रोएशिया ने 51% समय बॉल पॉजेशन अपने पास रखा। लेकिन, ब्राजील ने अटैक किया। उन्होंने सेकेंड हाफ में 10 शॉट मारे, इनमें से 5 टारगेट पर थे। क्रोएशिया 3 ही शॉट मार सका। तीनों टारगेट पर नहीं थे। इस दौरान ब्राजील को 2 और यलो कार्ड मिल गए। ब्राजील ने सेकेंड हाफ में 4 और क्रोएशिया ने एक कॉर्नर लिया।

मैच के दौरान क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिच।

अब देखें दोनों टीमों का स्टार्टिंग-11…

क्रोएशिया (4-3-3): लिवाकोविच (गोलकीपर), जुरानोविक, डेंजेन लॉवरेन, ग्वार्डिओल, सोसा, कोवासिच, ब्रोजोविक, लुका मोड्रिच, क्रेमरिच, पसालिक और इवान पेरिसिच।

ब्राजील (4-2-3-1): एलिसन बेकर(गोलकीपर), इडर मिलिटाओ, थियागो सिल्वा, मार्किनोस, डानिलो, कैसेमिरो, लुकास पैक्वेटा, राफिन्हा, नेमार, विनीसियस जूनियर और रिचार्लिसन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *