जयपुर:-जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) की ओर से इंटरनेशनल टाइगर डे पर शनिवार से 01 अगस्त तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की सुदर्शन गैलरी में टाइगर फोटोग्राफी एग्जिबिशन एवं कंपटीशन का उद्धघाटन, मुख्य अतिथि, खाद्य आपूर्ति मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास गेस्ट, चेयरमैन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड पवन अरोडा ने किया । कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट, पीसीसीएफ एवम मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर, चेयरमैन एआरएल ग्रुप के प्रमोद जैन और वाइल्डलाइफ फिल्ममेकर, एस. नल्ला मुथू। इसके अलावा जे डी माहेश्वरी, पवन गोयल उपस्थित थे।
खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मौके पर कहा कि टाइगर संग्रक्षण के लिए इस तरह के प्रदर्शनी और कंपीटेशन का आयोजन होना चाहिए जिससे टाइगर प्रिजर्वेशन के लिए अवार्नेस बढाने में काफी मदद मिलेती है। सरकार टाइगर संरक्षण के लिए बेहतर कार्य कर रही है इसी का नतीजा है कि आज राजस्थान में टाइगर की संख्या 100 से अधिक हो गई है।
जेटीएफ के सचिव आशीष बैद ने बताया कि प्रदर्शनी में देश विदेश से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ्स द्वारा लगभग 500 एंट्रीज आई थी। सिलेक्शन कैमिटी के आई एफ एस, सुदर्शन शर्मा और रक्षा संस्था के फॉउंडर, रोहित गंगवाल ने इन एंट्रीज में से लगभग 100 फोटोग्राफस को चयनित किया जिनको प्रर्दशित किया गया है।
जेटीएफ संस्थापक, धीरेंद्र के गोधा ने बताया कि प्रर्दशित फोटोग्राफी केवल और केवल आम जन में हमारे राष्ट्रीय पशु टाइगर के बारे में जगरुखता लाने का प्रयास है। राजस्थान में टाइगर की संख्या 100 के पार हो गई है यह बहुत खुशी की बात है कि राजस्थान में 4 टाइगर रिजर्व हैं। प्रदेश में रणथंभौर, सरिस्का, मुकंदरा के बाद बूंदी में नया टाइगर रिज़र्व बन गया है। जहां पिछले दिनों तीन शवाको का जन्म हुआ है।
संस्था के ट्रस्टी आनंद अग्रवाल ने बताया कि 4 दिवसीय एग्जिबिशन राजस्थान वन विभाग के सहयोग से की जा रही है और प्रदर्शनी में एस्ट्रल पाइप्स का प्रमुख सहयोग है व होटल क्लार्क्स आमेर और होटल द फ़र्न रणथम्बोर भी सहयोगी हैं।
संस्था के अध्यक्ष, संजय खवाड ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 4 सदस्य जूरी में एस नल्लामुथु, जौन ईसाक, क्रिस ब्रंसकिल और सितारा कार्तिकेयन है।