’60 साल तक एक परिवार ने रिमोट से सरकार चलाई’:छत्तीसगढ़ के सक्ती में प्रधानमंत्री बोले-कांग्रेस के नेता सिर्फ तिजोरी भरते रहे

Front-Page Loksabha Election National Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई। इस दौरान कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना तिजोरी भरने का काम किया। कांग्रेसी पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाएंगे? हमने मंदिर बनवा दिया। हमने निमंत्रण भी भिजवाया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। क्या ये भगवान राम का अपमान नहीं है? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान नहीं है?

पीएम ने आगे कहा धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई है। ये कांग्रेस की डीएनए में हैं। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। पीएम ने ये बातें छत्तीसगढ़ के सक्ती में सभा के दौरान कही।

प्रधानमंत्री मोदी यहां से धमतरी में भी सभा करेंगे। वहीं, अगले दिन यानी 24 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे। PM मोदी आज (23 अप्रैल) की रात रायपुर में राजभवन में गुजारेंगे। संभवत: वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो छत्तीसगढ़ के राजभवन में रुकेंगे।

कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे- प्रधानमंत्री

  • नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के क्षेत्र में उनके बयान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि, गरीब सेवा के प्रयासों पर यहां कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। ये माताएं-बहनें मेरी रक्षा कवच हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। पहले कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे।
  • अब कांग्रेस के एक उम्मीदवार कह रहा है, गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता है। गोवा पर संविधान थोपा गया है। उन्होंने यह बातें कांग्रेस के शहजादे को बताई हैं। यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है। यह भारत का अपमान है, यह संविधान का अपमान है।
  • आज बाबा साहब अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर में चल रहा है। कांग्रेस का उम्मीदवार अपने नेता से कह रहा है और उसके नेता ने मूक सहमति दी है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझी साजिश है।
  • आज गोवा में संविधान को नकार रहे हैं। कल पूरे देश में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नकारने का पाप करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी बोले- बेटी कब से ये फोटो लेकर खड़ी हो

बेटी आप कबसे ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करोगी, मुझे देना चाहती हो। इस फोटो को लेकर सुरक्षाकर्मियों को दे दीजिए। उसके पीछे अपना नाम और पता लिख देना, तुमको चिठ्‌ठी भेजूंगा।

मोदी ने नारा नहीं दिया, नाता जोड़ा। देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला- मोदी

  • बेटी आप कबसे ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करोगी, मुझे देना चाहती हो। इस फोटो को लेकर सुरक्षाकर्मियों को दे दीजिए। उसके पीछे अपना नाम और पता लिख देना, तुमको चिठ्‌ठी भेजूंगा।
  • 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई।

कांग्रेस ने 60 साल तक गरीब हटाओं का नारा दिया और अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही- मोदी

  • मोदी ने कहा कि, कांग्रेसी पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाएंगे? हमने मंदिर बनवा दिया। हमने निमंत्रण भी भिजवाया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। क्या ये भगवान राम का अपमान नहीं है? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान नहीं है?
  • हम जो कहते हैं उसे पूरा करने में कमी नहीं करते हैं। हर चुनौती को चुनौती देते हैं।

भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए वोट करें- पीएम मोदी

  • मुझे जनता की आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे पर पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है।
  • रामनामी समुदाय के लोगों का भी आशीर्वाद मुझे मिला। रामनामी समाज अपनी भक्ति, भजन और श्रीराम के लिए समर्पण के लिए जाना जाता है। रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले बता दिया था कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कब होगी।
  • सबने मान लिया था कि राममंदिर नहीं बनेगा लेकिन उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया। कांग्रेस वाले तो बुुलावे के बाद भी नहीं आए।
  • धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई है। ये कांग्रेस की डीएनए में हैं। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।

छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार ने मेरे कोई काम आगे बढ़ने नहीं दिए- पीएम मोदी

  • 10 साल से आपने देखा है। मैं लगातार काम कर रहा हूं। आपके के लिए दौड़ता रहता हूं। मोदी के लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। आप बहुत उदार हैं। आपने जब भी आशीर्वाद मांग कोई कमी नहीं की। आज फिर मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं।
  • आप लोगों को मोदी के लिए 1 घंटे निकालना है। मोदी को वोट करोगे।

सीएम ने कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा योजनाओं के नाम पर भूपेश सरकार ने सिर्फ घोटाले किए हैं।

उन्होंने केंद्र की योजनाओं की तारीफ की और कहा मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में सारी योजनाएं और काम सायं-सांय हो रहा है।