भाजपा के लिए सत्ता नहीं,राष्ट्र निर्माण की साधना है:शेखावत

Jodhpur Rajasthan

स्थापना दिवस पर जोधपुर में बोले केंद्रीय मंत्री— मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा सर्वांगीण विकास


जोधपुर, 06 अप्रैल। केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के लिए सत्‍ता के केवल सुख प्राप्‍त करने का साधन नहीं, बल्कि राष्‍ट्र के निर्माण के लिए एक सतत साधना की तरह है, इसी का परिणाम है कि देश आज सर्वांगीण विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्‍थापना दिवस पर जोधपुर में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा, पिछले 11 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्‍व में हमारी सरकार न केवल सामान्‍य मानवीय के जीवन में परिवर्तन लाने में सफल हुई है, बल्कि भारत की भूगर्भ से लेकर अंतरिक्ष और अंतरिक्ष से लेकर मंगलग्रह तक बढ़ती क्षमता को भी पूरी दुनिया ने देखा है। इतना ही नहीं, आज पूरी दुनिया में भारतीय संस्‍कृति का भी सम्‍मान बढ़ा है। ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश में आर्टिकल 370 से लेकर राममंदिर निर्माण और वक्‍फ बिल संशोधन जैसे तमाम ऐसे विषय थे, जो आजादी के बाद से ही लटके हुए थे। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया, लेकिन आजादी के 67 साल बाद जब देश में नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में सरकार बनी तो इन सभी विषयों का हमेशा के लिए समाधान कर दिया गया है।

उन्‍होंने कहा, जब से अयोध्‍या में रामजन्‍मभूमि में रामलला का मंदिर बना है, तब से भारत के भाग्‍य के सूर्य का पुन: उदय हुआ है, जिसकी किरणें पूरी दुनिया को आलोकित कर रही हैं।

उन्‍होंने कहा, राममंदिर केवल देश के 140 करोड़ लोगों के आस्‍था से ही नहीं जुड़ा है, बल्कि भारत के बाहर रहने वाले करोड़ों लोगों के मर्म से भी जुड़ा है।

30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश में आजादी के बाद भी योजनाएं बनती थीं, लेकिन उन्‍हें धरातल पर उतारने की व्‍यवस्‍था में दोष था, इसीलिए आजादी के 67 साल के बाद भी भारत की बड़ी आबादी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही थी। शेखावत ने कहा, जब 2014 में मोदी जी के नेतृत्‍व में सरकार बनी तो उन्‍होंने योजनाओं को धरातल पर उतारने की व्‍यवस्‍था में आमूलचूल परिवर्तन किया, इसी का परिणाम है कि 30 करोड़ लोग पिछले 11 साल के दौरान गरीबी रेखा से बाहर आ पाए हैं। शेखावत ने कहा, हमारी सरकार हर घर तक बिजली, पानी, बैंक खाता, शौचालय, गैस कनेक्‍शन जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में सफल रही है, इतना ही नहीं हर गांव तक सड़क और इंटरनेट पहुंचाने का काम भी सरकार ने सफलतापूर्वक पूरा किया है।

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोविड के संकट के बाद भी भारत की अर्थव्‍यवस्‍था जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, वह दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था के बीच एक पावर हाउस के रूप में नजर आ रही है। शेखावत ने कहा, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हमारी अर्थव्‍यवस्‍था जहां पूरी तरह चरमरा रही थी, वहीं पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत की अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्‍यवस्‍था बनने में सफल हुई है और आने वाले वर्षों में हमारी अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने में सफल हो जाएगी।

व्‍यापक परिवर्तन लाने में सफल हुई है भजनलाल सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा, जिस तरह मोदी जी के नेतृत्‍व देश विकसित राष्‍ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसकी प्रकार राजस्‍थान की डबल इंजन की सरकार भजनलाल जी के नेतृत्‍व में सवा साल के अंदर व्‍यापक परिवर्तन लाने में सफल हुई है। प्रदेश सरकार ऐसे तमाम विषयों का समाधान करने में भी सफल हुई है, जो विषय दशकों से लटके हुए थे। उन्‍होंने कहा, चाहे इसमें ईआरसीपी जैसी महत्‍वपूर्ण योजना हो या फिर हरियाणा के साथ यमुना जल से जुड़ा समझौता हो। उन्‍होंने कहा कि सरकार बनने के 15 दिनों के अंदर राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश सरकार के बीच न केवल ईआरसीपी के तहत समझौता कराने में केंद्र सरकार सफल रही, वहीं इसी तरह हरियाणा के साथ भी यमुना जल के बंटवारे को लेकर समझौता कराया गया।

राष्‍ट्र प्रथम की अवधारणा को आगे बढ़ा रही भाजपा
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी बनने के सफर से लेकर आज तक पार्टी राष्‍ट्र प्रथम की अवधारणा को निरंतर आगे बढ़ा रही है। कालांतर में बनी परिस्थितियों के बाद 1980 में भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार को चुनौती देने का निरंतर षडयंत्र रचा गया, तब 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन मुंबई के पश्चिमी सागर के तट पर खड़े होकर स्‍वर्गीय अटल वाजपेयी जी के-ये अंधेरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा के उद्घोष साथ भारतीय जनता पार्टी की स्‍थापना की घोषणा की गई। शेखावत ने कहा, शीर्ष नेतृत्‍व और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से 45 वर्षों के सफर में भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने में सफल हुई है, जो राष्‍ट्र प्रथम की अवधारणा को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

शोभायात्रा में सहभागी बने
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर जोधपुर भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। केंद्रीय मंत्री शेखावत विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर और रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में सहभागी बने। उन्होंने श्री राम दरबार मंदिर में शीश नवाकर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया
भाजपा स्थापना दिवस पर शेखावत ने पावटा क्षेत्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञता भाव से उनका स्मरण किया। जोधपुर में आज भारतीय जनता पार्टी का 46 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। शेखावत के निवास पर जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में हर हिस्से से कार्यकर्ता और शुभचिंतक आए और हम सबने मिलकर पार्टी का ध्वज फहराया।