पहली बार पुलिस नहीं सीआई ब्रजेन्द्र सिंह का नाम लेकर लगे हाय-हाय के नारे
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी व सन्दीप सैनी ने मंत्री गुढा को ठहराया जिम्मेदार
व्यापारी को लूटने की कोशिश-फायरिंग को लेकर आक्रोश
बाजार बंद कर निकाली रैली

Jaipur Rajasthan

उदयपुरवाटी ( झून्झुनूं)
बस स्टैंड पर एक व्यापारी से लूट की नाकाम कोशिश के बाद अगले दिन सोमवार को व्यापारी वर्ग गुस्सा हो गए। यहां के सीआई ब्रजेन्द्र सिंह की कार्य प्रणाली से नाराज होकर बाजार बंद रखकर आक्रोश रैली निकाली। रैली मुख्य बाजार से होते गए थाने पहुंची। यहां पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर मावता हाल आबाद हीरालाल गोयल पुत्र शंकरलाल गोयल ने दुकान कर रखी है। शाम को दो नकाबपोश हाथों में देशी कट्टा लिए अंदर आये।
दुकान पर हीरालाल गोयल और उसकी पत्नी रिंकू देवी काउंटर पर बैठे थे। एक नकाबपोश ने आते ही मालिक हीरालाल और उसकी पत्नी को धमकाया। दूसरा नकाबपोश काउंटर के नजदीक खड़ा रहा। इस दौरान एक नकाबपोश गल्ला खंगालने लगा। इसी दौरान दुकानदार व उसकी पत्नी मौका देखकर अंदर की तरफ चले गए। हो हल्ला हुआ तो नकाबपोश गल्ला तोड़ नहीं पाया। इस दौरान बदमाशों ने एक फायर दुकान के अंदर व 2 फायर दुकान के बाहर किये। पड़ोसी फारूक पकड़ने के लिए दौड़ा तो उसका पैर फिसल गया। इस दौरान वे बाहर खड़े तीसरे साथी के साथ अपाची बाइक पर बैठकर फरार हो गए। हवाई फायर से इलाके में दहशत फैल गई। वारदात स्थल थाने से महज 100से150 मीटर की दूरी पर है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन आरोप है कि वह आधे घण्टे बाद पहुंची। इस प्रकरण से नाराज लोग सोमवार को घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। सीआई ब्रजेन्द्र सिंह व स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुढा के खिलाफ नारे लगाए। यहां के इतिहास में यह पहला मौका है जब पुलिस की बजाय किसी एसएचओ का नाम लेकर उसके खिलाफ नारे लगाए गए हो। इस मौके पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी , यूवा नेता सन्दीप सैनी , राम वल्लभ खैराड़ी, शंकरलाल सैनी, बद्रीप्रसाद सैनी, कैलाश सेन, शंकरलाल गुर्जर, सुभाष हरलालका, सुशील हरलालका, किशोरीलाल मावता वाले, महेश खैराड़ी, कमल खेराड़ी , महेश जीनगर , रामजीवन शाह, हिमांशु खैराड़ी, पार्षद अजय तसीड़, पूनम सोनी, बिरबलराम सैनी, मनोज खैराड़ी, हेरंब गुप्ता, ओमप्रकाश सैनी, मनीष खेमका, बोदूराम सोनी, गोपीराम शर्मा, दौलत जीनगर, दीनदयाल जीनगर, लक्षमणराम सैनी, सुभाष पंसारी, कैलाश डंडीदार, जितेंद्र शाह, मुरारीलाल शाह, अनूप शाह, नितेश सैनी , विकास सैनी समेत सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

मंत्री गुढा पर आरोप
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी व यूवा नेता सन्दीप सैनी ने इसके लिए यहां से चुने हुए विधायक राजेन्द्र गुढा को जिम्मेदार ठहराया है। चौधरी ने कहा कि जन प्रति निधि पहले भी रहे है लेकिन इस प्रकार खुले आम लूट खसोट कभी नहीं हुई। सन्दीप सैनी ने कहा कि विधायक गुढा का यह फैलियर है। व्यापारियों में डर का माहौल है। आज व्यापारियों ने गुढा के खिलाफ जो नारे लगाए यह उनका दर्द है।
——इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़े..
https://bharat360degree.com/fire-3-rounds-to-rob-the-merchant/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *