Mumbai : भारतीय अरबपति गौतम अडानी, शिव नाडर और अशोक सूता फोर्ब्स की सूची के अनुसार एशिया के सबसे बड़े दानवीर हैं। वहीं इस लिस्ट में मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी पत्नी शांति कंडिया का नाम भी शामिल है। फोर्ब्स की परोपकार सूची मंगलवार (6 दिसंबर 2022) को जारी हुई।
इस सूची में ऐसे दानवीरों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र (Asia-Pacific region) में परोपकारी कारणों के लिए एक मजबूत व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन (Personal Commitment to Philanthropic Causes) किया है।
गौतम अडानी इस साल जून में 60 साल के हो गए और इस अवसर पर उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये (7.7 अरब अमेरिकी डॉलर) दान देने की घोषणा की। फोर्ब्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इसी कारण उन्हें भारत के सबसे उदार परोपकारी लोगों की सूची में रखा गया है। अडानी ने यह पैसा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास के लिए दान किया और परिवार द्वारा संचालित अडानी फाउंडेशन के माध्यम से खर्च किया जाएगा, जिसे 1996 में स्थापित किया गया था। बता दें कि हर साल अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) पूरे भारत में लगभग 3.7 मिलियन लोगों की मदद करता है।