झालावाड़:-पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने श्रमिक दिवस के अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र की झालरापाटन तहसील के देवनगर गाँव में श्रमदान कर मज़दूर दिवस मनाया और मज़दूरों को शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने वहाँ राजेंद्र धाकड़ के निर्माणाधीन मकान में लगने वाले टीन शेड के पिल्लर की ईंट से चिनाई की। पूर्व सीएम ने कारीगर के हाथ से करनी ली और सीमेंट बजरी के मसाले से ईंटों की चिनाई की।उन्होंने सिर्फ़ रस्म अदायगी ही नहीं की,पिल्लर की एक फ़ीट ऊँची चिनाई की।
पूर्व सीएम राजे ने वहाँ उपस्थित कारीगर और मज़दूरों ने पूर्व सीएम की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो उन्होंने कहा ‘चिंता मत कीजिए,जनता के आशीर्वाद और विश्वास का यह मज़बूत जोड़ है,टूटेगा नहीं।’
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि मजदूरों के हुनर और परिश्रम के कारण ही भारत की स्थापत्य कला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।आप मज़दूर ही हमें चैन से सोने के लिए छत देते हैं।आप ही हो जो सबके ख़्वाबों को पूरा करते हो।आपके बिना देश का विकास संभव नहीं है।
पूर्व सीएम राजे के साथ उनके पुत्र और स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। उन्होंने भी श्रमदान किया। घर के घर के मालिक राजेंद्र धाकड़ और उसकी माँ राधा देवी ने पूर्व सीएम और सांसद सिंह का आभार जताया।
पूर्व सीएम राजे ने भी माँ-बेटों से वादा किया कि मकान बनने के बाद वे यहाँ छाछ पीने ज़रूर आएगी ।उन्होंने क़रीब दो दर्जन गाँवों का दौरा किया। दाँगी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया।