पूर्व सीएम राजे ने भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण में उपस्थिति कराई दर्ज,केंद्रीय नेतृत्व ने नहीं किया है अभी तक कोई फैसला

National

दिल्ली:-भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई के लिए दिल्ली में सक्रिय हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उन्होंने भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर ध्वजारोहण समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई। 

राजे इन दिनों दिल्ली में ज्यादा सक्रिय हैं उन्हें अभी तक यह स्पष्ट रूप से संकेत नहीं मिला है कि वह राजस्थान भाजपा विधानसभा के चुनाव में चेहरे के रूप में सामने आएंगी। पूर्व सीएम  राजे कई बार दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से बातचीत कर चुकी हैं। उन्हें केंद्रीय नेतृत्व की ओर से यह संकेत दिया गया था कि आर एस एस के पूर्व संगठन महामंत्री और लघु भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता से मिलकर अपना गिला शिकवा दूर करें। वह इसके लिए जयपुर आकर प्रकाश चंद गुप्ता से लंबी बातचीत भी कर चुकी है लेकिन परिणाम क्या है अभी तक सामने नहीं आ पाया है। 

भाजपा की राजनीति में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वसुंधरा राजे किसी भी तरह से राजस्थान भाजपा की बागडोर अपने हाथ में लेने की कोई और कोशिश में है। लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है यही कारण है कि उन्होंने दिल्ली में ही डेरा जमाया हुआ है। बार-बार चर्चा हो रही है कि आखिर भाजपा उनके साथ क्या कुछ निर्णय करेगी यह सब का इंतजार है।