माँडलगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने किया सुसाइड,पिता ने भी खाया जहर,हालत गंभीर अस्पताल में कराया भर्ती

Rajasthan Rajasthan-Others

माँडलगढ़:-माँडलगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने सुसाइड कर लिया। गुरुवार सवेरे इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली और बाद में उनके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया।

भीलवाड़ा जिले की सुभाष नगर थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिवार से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। धाकड़ गुरुवार सवेरे अपने घर पर ही थे, वे जिस कमरे में बैठे थे उसी कमरे में उन्होनें अपने हाथों की नस काट ली। खून ज्यादा बहने के कारण वे बेहोश हो गए। परिवार ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
चर्चा है कि भाजपा से एक नेता ने विकेक धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस इस पक्ष की भी जांच कर रही है। धाकड़ को साल 2018 में हुए उप चुनाव में जीत मिली थी और वे पहली बार विधायक बने थे। धाकड़ बुधवार को ही भीलवाड़ा में नामाकंन भरने के लिए आ सीपी जोशी की रैली में भी शामिल हुए थे।
पूर्व विधायक विवेक की मौत के पीछे पुलिस फिलहाल फैमिली कारण मान रही है। माना जा रहा है कि परिवार के क्लेश के कारण ही ये सब हुआ है। हांलाकि और विषयों पर भी जांच की जा रही है। 

मृत पूर्व विधायक के पिता ने भी जहर खाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बेटे की मौत की जानकारी आज सवेरे जब पिता कन्हैया लाल धाकड़ को मिली तो उन्होनें भी जहर खा लिया। वे अचेत हो गए। परिवार ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर है। वे पूर्व जिला प्रमुख रह चुके हैं।

जहर खाने से पहले बहू को मारने दौड़े थे ससुर, पुलिस ने बहू और बच्चों को दिया संरक्षण
बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल धाकड़ ने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू पर भी हमला करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि सभी के सामने वे अपनी बहू को मारने के लिए दौड़े, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कन्हैया लाल को ऐसा नहीं करने दिया। बाद में पुलिस ने बहू और बच्चों को सुरक्षा में लिया। फिलहाल इस पूरे मामले के पीछे क्या कारण है इसकी जांच पुलिस कर रही है।

पिता के जहर खाने की सूचना झूठी
विवेक के सुसाइड के बाद अफवाह फैली कि उनके पिता कन्हैयालाल धाकड़ ने जहर खा लिया। बाद में कन्हैयालाल के भाई प्यारचंद धाकड़ ने कहा कि मेरे भाई ने जहर नहीं खाया है। वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।