जयपुर :
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गोपाल केसावत की बेटी का सोमवार की शाम राजधानी जयपुर के प्रतापनगर इलाके से संदिग्ध दशा में अपहरण हो गया। उस वक्त वह स्कूटी से सब्जी लेने के लिए एनआईआर सर्किल (NRI Circle) गई हुई थी। कांग्रेस नेता ने प्रतापनगर पुलिस स्टेशन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवाया है। पुलिस केस की जांच-पड़ताल में जुट गई है। बाद में स्कूटी जयपुर एयरपोर्ट जाने वाली रोड पर लावारिस हालत में पड़ी मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बेटी अभिलाषा (21) सोमवार शाम को जब स्कूटी से प्रतापनगर पहुंची, तभी उसका कुछ लोग पीछा करने लगे। बेटी ने तुरंत पिता गोपाल केसावत को फोन किया और इसकी सूचना देते हुए गाड़ी लेकर वहां आने को कहा। इस पर जब वे वहां पहुंचे तो न तो बेटी मिली और न ही उनकी स्कूटी वहां थी। बेटी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ (Switch Off) था।
पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को खंगाल रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा। प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने मीडिया को बताया कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने इस मामले में देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बेटी की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।