इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने उनके खिलाफ अवैध फंडिंग मामले में केस दर्ज किया है। इमरान खान के अलावा उनकी पार्टी की वित्तीय टीम और एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इमरान खान और उनकी पार्टी पर आरोप है कि विदेश में फर्जी कंपनियों के जरिए वह फंडिंग प्राप्त करते थे।
इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में फर्जी कंपनियां बना रखी हैं। इस मामले में एफआईए कई बार उन्हें नोटिस भी दे चुका है। जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए इमरान खान को समन भेजा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इमरान खान ने उल्टा जांच एजेंसी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली।
एफआईए ने दो बार नोटिस भेजा था जिसके बाद इमरान खान ने कहा कि अगर एजेंसी फिर ऐसा करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एफआईए का कहना है कि इमरान खान ने चुनाव लड़ने से पहले भी हलफनामे में इन कंपनियों की जानकारी नहीं दी थी। इसके अलावा उनकी पार्टी ने विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन किया और बैंक खातों की जानकारियां भी छिपायीं। एजेंसी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी आय की भी सही जानकारी नहीं दी थी। इसके अलावा उनकी पार्टी गैरकानूनी तरीके से विदेशी फंडिंग प्राप्त करती है।